रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया।
RSFC (टीम मोहाली) - सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का एक शिष्य मेज़बान की पत्नी के साथ भाग गया है।
ट्विटर अकाउंट prbajuka ने वायरल ग्राफ़िक को शेयर करते हुए लिखा, "अगर यजमान धीरेन्द्र शास्त्री के पास पहले आ गया होता तो वो समय से बता देते कि मेरा शिष्य जल्दी ही तुम्हारी पत्नी को भगा ले जायेगा.. अब भुगतो बेटा... समय से बागेश्वर बाबा के पास क्यों नहीं पहुंचा"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। यजमान की पत्नी के साथ भागा यह व्यक्ति बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का नहीं, बल्कि चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य है।
स्पोक्समैन की जांच
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस मामले में की-वर्ड सर्च किया। तलाशी के दौरान पता चला कि यह व्यक्ति जिसे धीरेंद्र का शिष्य बताया जा रहा है, वास्तव में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नहीं, बल्कि चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य है।
मीडिया आउटलेट आज तक द्वारा 10 मई 2023 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, मध्य प्रदेश के छतरपुर में कहानी समाप्त होने के बाद नरोत्तम दास नाम के एक व्यक्ति पर मेज़बान की पत्नी के साथ भाग जाने का आरोप लगाया गया था। अब इस मामले में महिला ने अपने पति राहुल तिवारी और उसके साथी राहुल दुबे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपनी मर्जी से नरोत्तम दास के साथ गई थी।
आगे मौजूद जानकारी के अनुसार कथावाचक आचार्य धीरेंद्र का बयान भी प्रकाशित किया गया है। कथावाचक आचार्य धीरेंद्र ने कहा, “नरोत्तम हमारे शिष्य नहीं थे बल्कि हमारे साथ सेवक के रूप में रहते थे। वह हमारी सारी व्यवस्था देखता था, गाड़ी चलाता था, कभी कैमरा चलाता था, कथाओं में रहता था और जिस दिन से हमें उसकी इस हरकत का पता चला, क्योंकि जिसकी बहू को लेकर वह भागा था, वह भी हमारा शिष्या है। जिस दिन से हमें उसके कार्यों के बारे में पता चला, हमने उसे निकाल दिया, हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है, हम उसे हमेशा के लिए अपने से दूर करते हैं।
इस मामले को लेकर दूसरे मीडिया संस्थानों की खबरें यहां और यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती हैं, जिसमें यही जानकारी मिली है कि मेज़बान की पत्नी को लेकर भागे नरोत्तम दास धीरेंद्र शास्त्री का चेला नहीं, बल्कि चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य का चेला था।
हमें बागेश्वर धाम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 9 मई 2023 को शेयर किया गया एक ट्वीट भी मिला, जिसमें वायरल दावे को फर्जी बताया गया था।
पिछले कुछ दिनों से कुछ समाचार पत्रों द्वारा और कुछ मीडिया वेबसाइट द्वारा अनर्गल प्रचार किया जा रहा है सिर्फ़ सनसनीखेज़ पोस्टर बना कर और सूत्रों के आधार पर खबर कुछ और होती है लेकिन उसे बागेश्वर पीठ से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है….जिससे बागेश्वर धाम पीठ के करोड़ों भक्त आहत… pic.twitter.com/RMtUtPNHhL
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 9, 2023
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। यजमान की पत्नी के साथ भागा यह व्यक्ति बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का नहीं, बल्कि चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य है।