Fact Check: धीरेंद्र शास्त्री का चेला मेज़बान की पत्नी को लेकर भागा? नहीं, वायरल दावा भ्रामक है

खबरे |

खबरे |

Fact Check: धीरेंद्र शास्त्री का चेला मेज़बान की पत्नी को लेकर भागा? नहीं, वायरल दावा भ्रामक है
Published : May 16, 2023, 6:11 pm IST
Updated : May 16, 2023, 6:12 pm IST
SHARE ARTICLE
Fact Check: Dhirendra Shastri's disciple eloped with the host's wife? No, the viral claim is misleading
Fact Check: Dhirendra Shastri's disciple eloped with the host's wife? No, the viral claim is misleading

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया।

RSFC (टीम मोहाली) - सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का एक शिष्य मेज़बान की पत्नी के साथ भाग गया है।

ट्विटर अकाउंट prbajuka ने वायरल ग्राफ़िक को शेयर करते हुए लिखा, "अगर यजमान धीरेन्द्र शास्त्री के पास पहले आ गया होता तो वो समय से बता देते कि मेरा शिष्य जल्दी ही तुम्हारी पत्नी को भगा ले जायेगा.. अब भुगतो बेटा... समय से बागेश्वर बाबा के पास क्यों नहीं पहुंचा"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। यजमान की पत्नी के साथ भागा यह व्यक्ति बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का नहीं, बल्कि चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य है।

स्पोक्समैन की जांच

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस मामले में की-वर्ड सर्च किया। तलाशी के दौरान पता चला कि यह व्यक्ति जिसे धीरेंद्र का शिष्य बताया जा रहा है, वास्तव में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नहीं, बल्कि चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य है।

मीडिया आउटलेट आज तक द्वारा 10 मई 2023 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, मध्य प्रदेश के छतरपुर में कहानी समाप्त होने के बाद नरोत्तम दास नाम के एक व्यक्ति पर मेज़बान की पत्नी के साथ भाग जाने का आरोप लगाया गया था। अब इस मामले में महिला ने अपने पति राहुल तिवारी और उसके साथी राहुल दुबे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपनी मर्जी से नरोत्तम दास के साथ गई थी।

 

pp

आगे मौजूद जानकारी के अनुसार कथावाचक आचार्य धीरेंद्र का बयान भी प्रकाशित किया गया है। कथावाचक आचार्य धीरेंद्र ने कहा, “नरोत्तम हमारे शिष्य नहीं थे बल्कि हमारे साथ सेवक के रूप में रहते थे। वह हमारी सारी व्यवस्था देखता था, गाड़ी चलाता था, कभी कैमरा चलाता था, कथाओं में रहता था और जिस दिन से हमें उसकी इस हरकत का पता चला, क्योंकि जिसकी बहू को लेकर वह भागा था, वह भी हमारा शिष्या है। जिस दिन से हमें उसके कार्यों के बारे में पता चला, हमने उसे निकाल दिया, हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है, हम उसे हमेशा के लिए अपने से दूर करते हैं।

इस मामले को लेकर दूसरे मीडिया संस्थानों की खबरें यहां और यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती हैं, जिसमें यही जानकारी मिली है कि मेज़बान की पत्नी को लेकर भागे नरोत्तम दास धीरेंद्र शास्त्री का चेला नहीं, बल्कि चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य का चेला था।

हमें बागेश्वर धाम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 9 मई 2023 को शेयर किया गया एक ट्वीट भी मिला, जिसमें वायरल दावे को फर्जी बताया गया था।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। यजमान की पत्नी के साथ भागा यह व्यक्ति बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का नहीं, बल्कि चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM