रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल:
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- उत्तर प्रदेश के पूर्व MP और खौफ का दूसरा नाम रहे अतीक अहमद का अंत उसके भाई के बीते शनिवार 15 अप्रैल 2023 को पत्रकार के रूप में छुपे तीन हमलावरों द्वारा कर दिया गया। इस हत्या के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई। अब इसी लड़ी में एक वीडियो वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है की सिख दंगों के आरोपी रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अतीक की मौत पर दुख जताया गया है।
ट्विटर यूज़र "Rohit Gupta" ने 16 अप्रैल 2023 को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आतंकवादी और गैंगस्टर मरे और कांग्रेस समर्थन ना करे ऐसा हो सकता है?"
आतंकवादी और गैंगस्टर मरे और कांग्रेस समर्थन ना करे ऐसा हो सकता है? pic.twitter.com/sP6QAuVX9B
— Rohit Gupta (@Guptaofficial07) April 16, 2023
इस वीडियो में कमलनाथ को बोलते हुए सुना जा सकता है, "देखिए बहुत दुख की बात है"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल:
पड़ताल दी शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को सुना और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले को लेकर जानकारी ढूंढनी शुरू की।
वायरल वीडियो पूरा नहीं है...
हमें Indian National Congress - Madhya Pradesh के फेसबुक पेज से 16 अप्रैल को किया गया एक Live मिला। इस लाइव को हमने पूरा सुना और पाया कि जब पत्रकार अतीक मौत को लेकर सवाल पूछता है तब कमलनाथ योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बोलते हैं, "देखिए बड़े दुख की बात है, आज खुले रूप से जो यह मर्डर हो रहे हैं, यह क्या इशारा करते हैं, हमारी कानून व्यवस्था क्या है, क्या राजनीति हो रही है उत्तर प्रदेश में और अपने देश में... "
इस लाइव को निचे क्लिक कर देखा जा सकता है।
इस प्रेस वार्ता को लेकर और रिपोर्ट यहां क्लिक कर देखी जा सकती हैं।
मतलब साफ़ था कि योगी सरकार पर साधे जा रहे निशाने के एक भाग को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। योगी सरकार पर साधे जा रहे निशाने के एक भाग को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।