एप के नए ऑटो-एडवांसमेंट के साथ जब यूजर एक स्टोरी खत्म करता है तो अगली स्टोरी अपने आप शुरू हो जाती है।
Snap Chat News In Hindi: स्नैप चैट पर ब्रांडस की बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने ब्रांड्स के लिए खास माई स्टोरी फीचर को अपडेट किया है, जो उपयोगकर्ताओं को बिना देखी स्टोरीज को जल्दी दिखाता है।
एप के नए ऑटो-एडवांसमेंट के साथ जब यूजर एक स्टोरी खत्म करता है तो अगली स्टोरी अपने आप शुरू हो जाती है। इसका उपयोग करने के लिए ब्रांड्स को प्रायोजित फिल्टर या लेंस में से किसी एक पर लिंक को अटैच करना होगा। उसके बाद एप कोई भी आसानी से स्वाइप कर स्टोरी देख सकता है। साथ ही यह टूल ब्रांड्स के कैंपेन को ट्रैक भी करता है।
गौर हो कि ये पहली बार नहीं है, स्नैप चैट अपने उपयोगकर्ताओं के लिए हर दिन कोई न कोई अपडेट लाता रहता है, ताकी ज्यादा से ज्यादा उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल करें।
(For more news apart from New Filter for Snap Chat Brands news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)