बिजली विभाग ने स्टेडियम की बिजली काट दी है.
IND vs AUS 4th T-20 match: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. वहीं इस मैच का चौथा सीरीज छत्तीसगढ़ के रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से खेला जाना है. लेकिन इस बीच एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. दरहसल, बिजली विभाग ने स्टेडियम की बिजली काट दी है. इसका कारण स्टेडियम के ऊपर बकाया बिजली का बिल बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग ने 3 करोड़ रुपये से अधिक के बकाया बिल के कारण शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम की बिजली काट दी है।
बता दें कि रायपुर में मौजूद इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ने आज तक कई अंतरराष्ट्रीय मैचोंं की मेज़बानी की है. वहीं आज भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैदान में आमने सामने आने वाले है. लेकिन इस मैच से बिजली की समस्या आ खड़ी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार स्टेडियम ने पिछले पांच सालों से बिजली का बिल नहीं भरा है, जो 3.16 करोड़ रुपये है. बता दें कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 मैच के दौरान फ्लडलाइट को जनरेटर से चलाना होगा.