पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने जापान के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया.
Asian Hockey Champions Trophy 2024: एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। सोमवार को यहां खेले गए एकतरफा मुकाबले में भारत ने जापान को 5-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत के लिए सुखजीत सिंह (पहला मिनट, आखिरी मिनट), अभिषेक (दूसरा मिनट), संजय (17वां मिनट) और उत्तम सिंह (54वां मिनट) ने गोल किए। इसके साथ ही जापान के लिए एकमात्र गोल मात्सुमोतो (41वें मिनट) ने किया.
भारत की शुरुआत धमाकेदार रही
पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने जापान के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इससे पहले कि जापानी टीम अपनी रणनीति पर अमल कर पाती, भारत ने गोल करके उन पर दबाव बना दिया. मैच के पहले ही मिनट में सुखजीत ने भारत के लिए पहला गोल किया. फिर दूसरे मिनट में अभिषेक ने एक और गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी.
हाफ टाइम तक 3-0 की बढ़त
टीम इंडिया ने दूसरे क्वार्टर में भी अपना दमदार खेल जारी रखा और जापान पर खूब हमले किए. 17वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर संजय ने शानदार गोल कर भारत को 3-0 की बढ़त दिला दी. जापान ने इस क्वार्टर में गोल करने की भरपूर कोशिश की. लेकिन, वह गेंद को गोल पोस्ट में डालने में नाकाम रहे. हाफ टाइम तक भारत ने जापान पर 3-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली थी।
भारत ने जापान को 5-1 से हराया
चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 54वें मिनट में उत्तम सिंह ने शानदार फील्ड गोल किया। इसके बाद मैच के आखिरी मिनट में सुखजीत सिंह ने एक और गोल कर भारत की जापान पर 5-1 से जीत सुनिश्चित कर दी.
अभिषेक बने मैच के हीरो
जापान पर भारतीय हॉकी टीम की इस धमाकेदार जीत के हीरो स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी अभिषेक रहे. मैच के दूसरे ही मिनट में अभिषेक ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया और कई जापानी खिलाड़ियों को चकमा देते हुए शानदार फील्ड गोल किया. जिसके लिए उन्हें हीरो प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
(For more news apart from Asian Hockey Champions Trophy 2024: India won by defeating Japan 5-1, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)