रिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन का वजन निर्धारित सीमा से अधिक पाया गया।
World Wrestling Championships 2025: भारतीय पहलवान अमन सहरावत को विश्व रेसलिंग चैम्पियनशिप 2025 से बाहर कर दिया गया है। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन का वजन निर्धारित सीमा से अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग से डिसक्वालिफाई कर दिया गया। यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। ( Aman Sehrawat out of World Wrestling Championship news in hindi)
अमन सहरावत का वजन 1 किलो और 700 ग्राम ज्यादा पाया गया। नियमानुसार रेसलर का वजन उनकी कैटेगरी से बिल्कुल मेल खाना चाहिए। कुछ ही ग्राम का अंतर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है। पेरिस ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट को इसी चलते फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। तब खिताबी मुकाबले से पहले विनेश का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा निकला।
मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाली बात है कि अमन सहरावत अपना वजन नियंत्रित नहीं रख पाए। जब अमन सहरावत वजन तौलने वाली मशीन पर कदम रखा, तो उनका वजन 1700 ग्राम ज्यादा था. यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.'
छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग करते हैं अमन
अमन सहरावत 25 अगस्त को अन्य भारतीय पहलवानों के साथ क्रोएशिया के जाग्रेब पहुंचे थे. उनके पास वजन बनाने के लिए पर्याप्त समय था। 22 वर्षीय अमन सहरावत छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग करते हैं. अमन सहरावत भारत के लिए इस बार पदक के बड़े दावेदारों में गिने जा रहे थे। अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक (2024) में भाग लेने वाले इकलौते भारतीय पुरुष रेसलर थे। अमन ने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया था. अमन ने कांस्य पदक के मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से पराजित किया था।
(For more news apart from Aman Sehrawat out of World Wrestling Championship news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)