
नीरज ने यह अद्भुत उपलब्धि शुक्रवार रात 16 मई को कतर की राजधानी दोहा में डायमंड लीग मीट में हासिल की।
Neeraj Chopra Crosses 90 meter mark in diamond league 2025 News In Hindi: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने आखिरकार वह मुकाम हासिल कर लिया है जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था। भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंका है. नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर का शानदार थ्रो किया है. नीरज चोपड़ा ऐसा करने वाले पहले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज चोपड़ा 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंकने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज ने 90.23 मीटर के थ्रो के साथ ही अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है.
नीरज ने यह अद्भुत उपलब्धि शुक्रवार रात 16 मई को कतर की राजधानी दोहा में डायमंड लीग मीट में हासिल की। नीरज चोपड़ा ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर किया है, लेकिन फिर भी भारत का ये खिलाड़ी स्वर्ण पदक से चूक गया. नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में सिल्वर मेडल हासिल किया है. है. जर्मनी के जूलियन वेबर ने दोहा डायमंड लीग में गोल्ड मेडल हासिल किया है.
(For More News Apart From Neeraj Chopra Crosses 90 meter mark in diamond league 2025 News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)