लशू की 5-0 की दबदबे वाली जीत के अलावा प्रीति दहिया और देश के दो पुरूष मुक्केबाजों ने भी अगले चरण में जगह बनायी।
New Delhi: भारतीय मुक्केबाज लशू यादव ने स्पेन के ला नुसिया में चल रही युवा पुरूष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के महिला 70 किग्रा वर्ग में पोलैंड की मार्टा सेजरविंस्का को सर्वसम्मत फैसले में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
लशू की 5-0 की दबदबे वाली जीत के अलावा प्रीति दहिया और देश के दो पुरूष मुक्केबाजों ने भी अगले चरण में जगह बनायी।
प्रीति ने महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग के राउंड 32 मुकाबले में कोलंबिया की क्लॉडिया डेनिएला को 4-0 से पराजित किया।
पुरूषों के वर्ग में हर्ष ने भी दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए 60 किग्रा वर्ग के शुरूआती दौर के मुकाबले में हंगरी के लेवेंटे ओलाह पर 5-0 के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं आशीष को 54 किग्रा वर्ग के राउंड 32 मुकाबले में ईरान के निमा बायाती ने वॉकओवर दिया।
एशियाई युवा कांस्य पदक विजेता प्रांजल यादव को महिलाओं के 81 किग्रा भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की ओल्टिनोय सोतिम्बोएवा के खिलाफ 2-3 से करीबी हार का सामना करना पड़ा।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन छह भारतीय पुरूष मुक्केबाज रिंग में उतरेंगे। इनमें एशियाई युवा चैंपियन वंशज (63.5 किग्रा), जादूमणि सिंह मांडेंगबम (51 किग्रा), अमन राठौड़ (67 किग्रा), रॉकी चौधरी (80 किग्रा) और भारत जून (92 किग्रा) शामिल हैं। ये सभी अपने-अपने अंतिम-32 दौर के मुकाबले खेलेंगे जबकि रिदम (+92 किग्रा) प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी।