उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया, जिन्होंने राजनीति में उन्हें पहचान देने का काम किया।
पटना : जेडीयू के प्रदेश सचिव धीरज कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने समाजवाद की जिस विरासत को नई ऊंचाई और नया आयाम दिया उसे अपनी व्यक्तिवादी सोच से धूमिल और कमजोर करने की कोशिश कर उपेन्द्र कुशवाहा किस विरासत को बचाने की बात कर रहे हैं? क्या साम्प्रदायिक शक्तियों के हाथों की कठपुतली बनकर वे गंगा-जमुनी विरासत को बचा पाएंगे?
उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया, जिन्होंने राजनीति में उन्हें पहचान देने का काम किया। उन्होंने जदयू के लाखों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लज्जित और अपमानित किया। उन्हें “विरासत बचाओ नमन यात्रा” की जगह “विश्वासघात प्रायश्चित यात्रा” करनी चाहिए।