डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, यह पीएम मोदी का डर है जिसके कारण वह मंदिर गए और भगवान की शरण में आए,
Bihar News: बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य के साथ सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ भगवान की पूजा अर्चना की और परिवार सहित प्रदेश की सुख शांति के लिए प्रार्थना की।
#WATCH | Saran: Former Bihar CM & RJD Chief Lalu Prasad Yadav, with his wife Rabri Devi and daughter Rohini Aacharya, offered prayers at the Hariharnath Temple at Sonepur. pic.twitter.com/FElAw6L1QB
— ANI (@ANI) April 1, 2024
वहीं लालू प्रसाद यादव के उनके परिवार के साथ भगवान के दर्शनों को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजनीति करते हुए, पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने को पीएम मोदी का डर बताया। वहीं उन्होंने भगवान से उन्हें सद्बुद्धि देने की बात भी कही।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, यह पीएम मोदी का डर है जिसके कारण वह मंदिर गए और भगवान की शरण में आए,..मैं कामना करता हूं कि लालू जी स्वस्थ रहें लेकिन उनकी हार अवश्यंभावी है। इस देश की जनता पीएम मोदी से प्यार करती है और चाहती है कि वह प्रधानमंत्री बनें। राज्य की सभी 40 सीटों पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सुपरहिट है।
#WATCH | Patna: On RJD chief Lalu Prasad Yadav offering prayers at Harihar Nath temple in Sonepur, Bihar Deputy CM Samrat Choudhary says, "...It is the fear of PM Modi due to which he went to the temple and took refuge in God...I wish Lalu ji stays healthy but his defeat is… pic.twitter.com/c2FQJZJ2B6
— ANI (@ANI) April 1, 2024
खैर इस बयान के बाद अब देखना होगा की राजद के नेता इस पर अपनी क्या कुछ प्रतिक्रिया देते है। जो मर्जी कहो लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बनी एनडीए सरकार लगातार अपनी पार्टी को मजबूत करने में लग गई है। वहीं विपक्ष भी केंद्र सरकार को हराने के लिए जी जान लगाकर तैयार है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की प्रदेश में किसकी सरकार को लोकसभा चुनाव में जीत मिलेगी।
(For more news apart from Deputy CM Samrat Chaudhary took a jibe at Lalu Yadav News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)