सुप्रिया सुले एनसीपी की ऊर्जावान और प्रतिभाशाली नेत्री हैं तथा पार्टी के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है।
पटना: बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा आज एनसीपी की वरिष्ठ नेत्री, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष-सह- लोक सभा सांसद सुप्रिया सुले का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, प्रवक्ता रामजन्म प्रसाद, महासचिव राहुल कुमार, उपाध्यक्ष हेमंत नायक, सरिता सिंह,प्रकाश कुमार, सचिव प्रियंका सिंह,राकेश अकेला, रविन्द्र कुमार तथा अजय कुमार आदि ने केक काटकर सुप्रिया सुले का जन्मदिन मनाया तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
अपने संबोधन में कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने कहा कि सुप्रिया सुले एनसीपी की ऊर्जावान और प्रतिभाशाली नेत्री हैं, तथा पार्टी के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा कि सुप्रिया सुले के कुशल नेतृत्व में पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है तथा मजबूती के साथ अपना जनाधार मजबूत करते हुए लोकप्रियता प्राप्त कर रही है। हाल ही में पार्टी प्रमुख शरद पवार साहब, वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल जी तथा सुप्रिया सुले जी के बिहार दौरे से पार्टी में नई जान भूंक गई है,और आने वाले दिनों में पार्टी बिहार में मजबूती से आगे बढ़ेगी।