बताया जा रहा है कि यह आग सोते समय शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. देखते ही देखते आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया।
Bihar News: बिहार के बेगुसराय में सोमवार की रात करीब 12 बजे आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गये. इसमें दो बच्चे और पति-पत्नी शामिल हैं. महिला 2 माह की गर्भवती थी.
बताया जा रहा है कि यह आग सोते समय शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. देखते ही देखते आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चों को बचाने के प्रयास में दोनों पति-पत्नी घर से भाग नहीं सके। इस आग ने आसपास के 6 घरों को भी प्रभावित किया है.
ये भी पढ़ें ; Who is Arun Yogiraj? इस मूर्तिकार द्वारा बनाई गई रामलला अद्भुत प्रतिमा राम मंदिर में होगी स्थापित, 22 जनवरी को...
यह घटना बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 की है. मृतकों में पति नीरज पासवान (33), पत्नी कविता देवी (25), दो बेटे लव (3) और कुश (5) शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस घर के अंदर एक कमरे में एक ही परिवार के दो बच्चे और उनके माता-पिता सो रहे थे. आग लगने के बाद वे बाहर नहीं आ सके. बताया जा रहा है कि नीरज पासवान ट्रैक्टर चालक था.
ये भी पढ़ें ; Hit And Run New Law : जानें आखिर क्यों हड़ताल पर उतरे ट्रक ड्राइवर्स, 'हिट एंड रन' कानून में क्या बदला
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी. इसमें पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई. फिलहाल पति-पत्नी के शव की तलाश जारी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
(For more Punjabi news apart from Bihar News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)