धरना को संबोंधित करते हुए नागमणि ने कहा कि आज हमारी पार्टी पाँच मुद्दों पर धरना दे रही है जिसमें (1) मुद्दा शहीद जगदेव बाबू को भारत रत्न की उपाधी से..
पटना : शोषित इंकलाब पार्टी के तत्वाधान में बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विषाल धरना जगदेव स्मारक, बेली रोड, पटना में सम्पन्न हुई। धरना में पार्टी के राष्टीªय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार नागमणि शामिल हुए। धरना से पूर्व नागमणि जी ने शहीद जगदेव बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
उनके साथ पार्टी के प्रधान महासचिव श्यामनन्दन सिंह कुषवाहा, प्रदेष अध्यक्ष इमरान अहमद, प्रदेष प्रधान महासविच मनोरंजन कुषवाहा, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बीरभद्र यषराज, राष्ट्रीय महासचिव राघवेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजनन्दन गाँधी, प्रो. एन.पी. सिंह, दांगी, बच्चु सिंह, अरबिन्द कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सागर, अरूण ठाकुर, वीरेन्द्र कुषवाहा सहित सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण किया एवं जगदेव बाबू को नमन किया।
धरना को संबोंधित करते हुए नागमणि ने कहा कि आज हमारी पार्टी पाँच मुद्दों पर धरना दे रही है जिसमें (1) मुद्दा शहीद जगदेव बाबू को भारत रत्न की उपाधी से विभूषित किया जाय। (2) पिछड़ों के आरक्षण को 27 प्रतिषत से बढ़ा कर 52 प्रतिषत की जाय। (3) न्यायपालिका में कॉलोजियम सिस्टम को समाप्त कर जुडिसियरी सर्विस कमीषन का गठन हो। (4) सच्चर कमिटी के रिपोर्ट को पूर्णतः लागू किया जाय। (5) बिहार में संविदा कर्मियों एवं अनुबंध पर नियुक्त कर्मियों को स्थायी किया जाय, जैसे मुद्दों पर धरना दिया गया। नागमणि ने कहा कि उपरोक्त मुद्दों के मद्देनजर हमारी पार्टी का आज से आन्दोलन का शुरूआत हो चुका है। होली के बाद हमारी पार्टी शहीद जगदेव रथ के माध्यम से प्रत्येक जिला एवं प्रखण्ड का दौरा करेगी और फिर नवम्बर माह में पार्टी का पटना के गाँधी मैदान में शक्ति प्रदर्षन होगा। उसके बाद बिहार की जनता को एहसास हो जायेगा कि 2025 मेें बिहार में शोषित इंकलाब पार्टी की सरकार बनेगी। नागमणि ने कहा कि 60 और 70 के दषक में जिस समय जगदेव बाबू संघर्ष कर रहे थे उस समय विषमतामूलक समाज थी।
उस समय शोषक और शोषित कोई और थे लेकिन वर्तमान समय में शोषक और शोषित का स्वरूप बदल गया है। लगभग 33 वर्षों से बिहार की सत्ता पर काबिज लालू और नीतिष शोषक की भूमिका में हैं। आज भी लोग 100 में 90 शोषित है। 90 भाग हमारा है का नारा बुलन्द कर रहे हैं। लेकिन आज बिहार में 10 प्रतिषत वाले 300 वर्षों से सत्ता से बाहर हैं। ऐसी स्थिति में हमलोग को 90 प्रतिषत वालों में से ही पहचान करना होगा कि कौन लोग शोषक हैं और कौन लोग शोषित। उन्होनें जोर देकर कहा कि हमारी पार्टी तमाम जाति-सम्प्रदाय को साथ लेकर चलेगी। किसी के साथ कोई भेद-भाव नहीं होगा।
धरना स्थल पर मुख्य रूप से प्रधान महासचिव श्यामनन्दन सिंह कुषवाहा, प्रदेष अध्यक्ष इमरान अहमद, प्रदेष प्रधान महासविच मनोरंजन कुषवाहा, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बीरभद्र यषराज, राष्ट्रीय महासचिव राघवेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजनन्दन गाँधी, प्रो॰ एन॰पी॰ सिंह, दांगी, बच्चु सिंह, अरबिन्द कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सागर, अरूण ठाकुर, वीरेन्द्र कुषवाहा, मुट्टु देवी, सिम्पी कुमारी, गुड़िया कुमारी, रिंकी देवी, रोकसाना खातुन, रूपेष कुमार, बैजनाथ सिंह, प्रविण जहाँ, शंकर महतो, मो मुर्तुजा, पूजा कुमारी, पिंकी देवी, मेनका कुमारी, धनमती देवी, मुस्कान कुमारी, अपूर्वा कुमारी, गुड़िया देवी, लच्मी देवी, कामिनी कुमारी, गीता देवी, सिंपी देवी, तिरोत्तमा देवी, रेणु देवी, षिव शंकर यादव, आरती कुमारी, अन्नी देवी, सुनैना देवी, कान्ती देवी, प्रतीमा देवी, ममता देवी, मालती देवी, रीता देवी, राजकुमारी देवी, रानी देवी, संजु देवी, ललीता देवी, मिन्टु देवी, चमेली देवी, रेखा देवी, गुलाबी देवी, बेबी देवी, मनीष सिंह, मुकेष कुमार, महेन्द्र कुमार, अमित चौधरी, महेन्द्र भगत, अरूण कुमार, सरोज देवी, आषा देवी, रिमझीम देवी, अनिता देवी सहित हजारों लोग उपस्थित थे।