तेजस्वी को विरासत सौंपने की बात कह कर CM नीतीश ने अपने डेथ वारंट पर दस्तखत किया है : उपेंद्र कुशवाहा

खबरे |

खबरे |

तेजस्वी को विरासत सौंपने की बात कह कर CM नीतीश ने अपने डेथ वारंट पर दस्तखत किया है : उपेंद्र कुशवाहा
Published : Mar 2, 2023, 4:43 pm IST
Updated : Mar 2, 2023, 4:43 pm IST
SHARE ARTICLE
Upendra Kushwaha ( फाइल फोटो)
Upendra Kushwaha ( फाइल फोटो)

कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी को नब-कुश समाज और पिछड़ों, अतिपिछड़ों, महादलितों और ...

पटना :  विरासत बचाओ नमन यात्रा के ज़रिए हम बिहार के लोगों से संवाद करने और उन्हें बताने निकले हैं कि 2005 में सत्ता में बदलाव किया. इससे पहले राज्य में हर तरफ बर्बादी का मंज़र दिखायी देता था. अराजक स्थिति थी और राज्य ऐसा बनता जा रहा था जहां लोगों का रहना दूभर था, व्यापारी राज्य छोड़ कर बहार जा रहे थे और हत्या, बलात्कार अपहरण रोज़ का मामुल बन गया था. तब आपने नीतीश कुमार  को ताक़त दी और उन्होंने बिहार को इस स्थिति से बहार निकला. लेकिन वही नीतीश कुमार अब अपनी विरासत उन लोगों को ही सौंपने की बात कर रहे हैं, जिन के राज्य में बिहार अँधेरे में डूबा था. ऐसा कर नीतीश जी ने अपने डेथ वारंट पर दस्थ्खत तो किया ही, बिहार के दबे-कुचले, शोषित-वंचित, लव-कुश और अति पिछड़े समाज का भी अपमान किया जिन्होंने उन्हें ताक़त दी थी. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने सीतामढ़ी के बाजपट्टी में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बातें कहीं . पार्टी नेता फज़ल इमाम मल्लिक ने यहाँ यह जानकारी दी.

मल्लिक ने बताया कि इससे पहले  कुशवाहा ने शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया .

 कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी को नब-कुश समाज और पिछड़ों, अतिपिछड़ों, महादलितों और अकलियतों व दुसरे समाज ने ताक़त दी लेकिन विरासत की बात आई तो नीतीश जी ने उसे लव-कुश  और अतिपिछड़ों को सौंपने की बजाय उन्हें ही सौंपने की बात की जिन से बिहार को मशक्क़त के बाद मुक्ति मिली थी. उन्होने युवाओं से आह्वान किया के बिहार को बचने के लिए उठ खडें हों. उन्होइने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में बिहार को जिस रसातल में ले जाने की कोशिश  हो रही है, अगर आप की ताक़त मिली तो हम बिहार को उस अँधेरे में नहीं ले जाने देंगे. मल्लिक के मुताबिक सीतामढ़ी में बड़ी तदाद में जदयू के सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे कर राष्ट्रीय लोक जनता दल कर सदसयता ली| इसके बाद कांटा चौक पर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया.

मल्लिक ने बताया कि इससे पहले कुशवाहा कांटा चौक और भारत बाज़ार होते हुए बाजपट्टी पहुंचे. फिर बाजपट्टी में सभा के बाद पुपरी, बसैठा, मब्बी और सकरी होते हुए नरपतनगर पहुंचे. रास्ते में भी उन्होंने लोगों से संवाद किया. नरपतनगर में उन्होंने ने बाबू सूरज नारायण सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण किया और फिर जनसभा को संबोधित किया. सभा के बाद श्री कुशवाहा मधुबनी पहुंचे. शुक्रवार को श्री कुशवाहा मधुबनी से फारबिसगंज के लिए रवाना होंगे और कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के गांव जा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर यात्रा को आगे बढ़ाएंगे . 

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM