औरंगाबाद में जहां दोनों एक साथ मंच पर नजर आए, वहीं दोनों ने जमकर ठहाके भी लगाए।
Aurangabad News CM Promise To Pm News In Hindi: बिहार में हुए एक बड़े राजनीतिक बदलाव के बाद एक बार फिर प्रदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ एक मंच पर नजर आए। समा था, औरंगाबाद में एक कार्यक्रम का जहां दोनों एक साथ एक मंच पर नजर आए। वहीं दोनों ने इस दौरान जमकर ठहाके भी लगाए।
बता दें कि इस दौरान औरंगाबाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से अपने संबोधन में एक ऐसी बात कही जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, "...हम आपको (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले। हम आप (NDA) के साथ रहेंगे..." नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा- पिछली बार जब आप आप आए थे तो हम गायब हो गए थे। हम आश्वासन देते हैं कि अब इधर- उधर नहीं करेंगे। नीतीश कुमार की यह बात सुनकर PM मोदी सहित स्टेज पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
गौर हो की इस दौरान उन्होंने प्रदेश में तेजी से विकास का दावा भी किया। उन्होंने कहा की अब NDA सरकार प्रदेश में बड़े स्तर पर एक साथ होकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी। वहीं प्रदेश में तेज गति से कार्य किया जाएगा। ताकि विकास कार्य से लोगों को राहत मिल सके।
(For more news apart from CM Nitish Kumar made a big promise to Prime Minister Modi News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)