
झूठ बोलना, गलत नैरेटिव सेट करना और लोगों में डर की स्थिति पैदा करना विपक्ष की बस यही भूमिका रह गई है- चिराग
Patna News In Hindi: पटना, (संवाददाता): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने संसद भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुछ भी एनडीए सरकार लेकर आती है तो विपक्ष के लिए वह दिन काला दिन हो जाता है।
झूठ बोलना, गलत नैरेटिव सेट करना और लोगों में डर की स्थिति पैदा करना विपक्ष की बस यही भूमिका रह गई है। प्रणाली को यदि मजबूत बनाया जा रहा है या सशक्त बनाया जा रहा है, महिलाओं के अनुकूल बनाया जा रहा है तो विपक्ष को क्यों चिंता हो रही है?
अगर कांग्रेस को इस विषय की इतनी ही चिंता थी, तो कल विपक्ष के नेता सदन में खुद इस पर बोलते, लेकिन जब चर्चा हो रही थी तो नेता प्रतिपक्ष खुद सदन से गायब थे। विपक्ष ने आज तक किसी भी मुद्दे पर तथ्यों के साथ बात नहीं की है। इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी।
(For Ore News Apart From Chirag Paswan on state opposition News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)