आशा बहनों के मांगे सही है इसे अभलंब पूरा किया जाए।
Patna: आशा बहनों के मांग के समर्थन में उतरे राष्ट्रीय लोक जनता दल आज रालोजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार राम जी के नेतृत्व में पार्टी के नेतागण आशा बहनों के समर्थन में मिलने पहुंचे धरना स्थल। पिछले 17 दिनों से अपनी चौदह सूत्री मांगों के लिए फुलवारी ब्लॉक में स्तिथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेट पर बैठी है आशा बहनों से मिलकर उनके जायज मांगों को समर्थन करते हुए, कहा रालोजद सुप्रीमो माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आशा बहनों के मांग को जायज कहा है और उनके मांगो के समर्थन में पार्टी आशा बहनों के साथ खड़ी है ।
बिहार सरकार गरीब, दलित विरोधी सरकार है इस प्रदेश में अपसरशाही का बोलबाला है गरीबों का दर्द को कोई सुनने वाला नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश और उप मुख्यमंत्री अपने अपने दल के माननीय को टूट से बचाने में ज्यादा समय दे रहे हैं। बिहार की जनता बेहाल है. रोज हत्या, बैंक लूट, साइबर क्राइम से लाख - लाख रुपए रोज लूटे जा रहे है । सरकार दारु बंदी के नाम पर गरीबों पर जुर्म कर रही है नौजवान युवा गांजा, अफीम,चरस जैसे नशीले पदार्थो के लत के दलदल में समाए जा रहे । आशा बहनों के मांगे सही है इसे अभलंब पूरा किया जाए। साथ में रालोजद नेता अरविंद वर्मा, शंभू रविदास, सदन रविदास, गणेश पासवान, मो आशिक अहमद सभी नेता साथ रहे ।