Bihar News: राज्य में आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त कोल्ड स्टोरेज का होगा निर्माण: मंगल पाण्डेय

खबरे |

खबरे |

Bihar News: राज्य में आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त कोल्ड स्टोरेज का होगा निर्माण: मंगल पाण्डेय
Published : Sep 3, 2024, 4:24 pm IST
Updated : Sep 3, 2024, 4:24 pm IST
SHARE ARTICLE
Bihar News: Cold storage with modern facilities will be constructed in the state: Mangal Pandey
Bihar News: Cold storage with modern facilities will be constructed in the state: Mangal Pandey

राज्य में किसानों को अपने फल-सब्जियों को सुरक्षित भंडारण करने में परेशानी होती है, जिसके कारण...

Bihar News: पटना,( संवाददाता): कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा आज कृषि भवन, पटना के सभागार में बिहार राज्य में नए शीतगृह की स्थापना एवं शीतगृहों पर सौर ऊर्जा की संस्थापना हेतु लाभान्वितों के बीच अनुदान राशि की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर फल एवं सब्जी की खेती की जाती है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार बिहार में लगभग 3 लाख 29 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में आलू की खेती की जाती है, जिसमें 87.90 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन होता है। इसी तरह लगभग 9 लाख 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न सब्जियों की खेती होती है, जिसमें 175 लाख मीट्रिक टन सब्जियों का उत्पादन होता है तथा लगभग 3 लाख 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फल की खेती की जाती है, जिसमें 45 लाख 34 हजार मीट्रिक टन फल का उत्पादन होता है। फल एवं सब्जियों के सुरक्षित भंडारण हेतु कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता होती है। राज्य में किसानों को अपने फल-सब्जियों को सुरक्षित भंडारण करने में परेशानी होती है, जिसके कारण किसानों को औने-पौने दाम में इसे बेचने को मजबूर होना पड़ता है। 

उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार द्वारा किसानों को उनके फसल उत्पादों के समुचित भंडारण के लिए बडे़ पैमाने पर आधारभूत संरचनाओं के निर्माण करने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएँ चलायी जा रही है। सरकार द्वारा विद्युतचालित नये कोल्ड स्टोरेज के साथ-साथ पूर्व से संस्थापित कोल्ड स्टोरेज पर सौर ऊर्जा संस्थापन के लिए भी अनुदान का प्रावधान किया गया है। 

मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार शीतगृहों पर सौर ऊर्जा की संस्थापना हेतु राज्य योजना के अंतर्गत सोलर पैनल की संस्थापना पर अधिकतम प्रति शीतगृह 35.00 लाख रूपये लागत व्यय अनुमान्य किया गया है। इसके आलोक में लाभान्वितों को अनुमान्य लागत व्यय 35.00 लाख रूपये पर सहायतानुदान 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 17.50 लाख रूपये तक दिया जायेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के नव निर्माण हेतु इज ऑफ डुईंग बिजनेस के तहत प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। अब कोल्ड स्टोरेज निर्माण हेतु इच्छुक व्यक्तियों को कागजी कार्रवाईयों में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा। 

मंत्री ने कहा कि इस वर्ष किसानों के हित में राज्य के अन्दर आलू का बीज उत्पादन के लिए आलू के उन्नत प्रभेद के बीज का आवंटन केन्द्र सरकार से बिहार के कृषकों के लिए प्राप्त हुआ है। सरकार का प्रयास है कि किसानों को बीज से लेकर बाजार तक की व्यवस्था के साथ-साथ उनके फसल उत्पादों के लिए समुचित भंडारण की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। माननीय मंत्री ने कहा कि आधुनिकतम तकनीकों से युक्त कोल्ड स्टोरेज की स्थापना को प्रोत्साहित किया जायेगा। आवश्यकतानुसार मल्टी चैम्बर वाले कोल्ड स्टोरेज की स्थापना को बढ़ावा दिया जायेगा, ताकि एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के फल-सब्जियों को संरक्षित किया जा सके। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग, बिहार के विशेष सचिव डॉ॰ वीरेन्द्र प्रसाद यादव, कृषि निदेशक मुकेश कुमार लाल, निदेशक उद्यान अभिषेक कुुमार, अपर सचिव शैलेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव द्वय मदन कुमार एवं मनोज कुमार, माननीय मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, अपर निदेशक (शष्य) धनंजयपति त्रिपाठी सहित विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

(For more news apart from Jan Suraj's candidate will contest in Ramgarh by-election: Prashant Kishore, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

किसी भी Private School में आप अपने बच्चे को बिल्कुल मुफ्त पढ़ा सकते हैं, देखें इंटरव्यू

16 Apr 2025 5:57 PM

'बीजेपी जो केंद्र में कर रही है, वही आप पंजाब में कर रही है' - प्रताप सिंह बाजवा

16 Apr 2025 5:54 PM

पुलिसकर्मी को अपने ही विभाग के खिलाफ क्यों करना पड़ा? प्रदर्शन | Police VS ASI Punjab Police Protest Patiala

15 Apr 2025 7:13 PM

Punjab Latest Top News Today | देखिए खास खबरें

15 Apr 2025 7:09 PM

राजा वड़िंग ने सीएम भगवंत मान के वकील रखने संबंधी बयान पर दी प्रतिक्रिया 

15 Apr 2025 7:07 PM

सुखबीर सिंह बादल के दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर सुखजिंदर सिंह किशनपुरा से खास बातचीत

15 Apr 2025 5:12 PM