उन्होंने कहा कि बिहार आज वहीं वापस आ गया हैं जहां से हमने राज्य के विकास की यात्रा 2005 में शुरू की थी।
New Delhi: भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि "बिहार के नीरो की तरह नीतीश कुमार उस समय जश्न-ए-इफ्तार का आनंद ले रहे हैं जब बिहार जल रहा है। ठीक उसी तरह जैसे नीरो रोम के जलने के वक्त बांसुरी बजाने का आनंद ले रहा था। लालकिले की पृष्ठभूमि में बैठकर मौलाना टोपी पहन नीतीश कुमार मोहम्मद बिन तुगलक की तरह, उन्हीं की भूमिका में दिख रहे हैं।
जिस तरह से मोहम्मद बिन तुगलक ने अपनी शासकीय अहंकार और जिद्द में दिल्ली से दौलताबाद और वापस आने के अपने सफर में जान- माल- जनजीवन तबाह कर दिया और अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। उसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए लगातार कई यू-टर्न से बिहार एवं बिहारवासियों को फिर से उसी स्थान पर, जीरो पर लाकर खड़ा कर दिया है। बिहार आज वहीं वापस आ गया हैं जहां से हमने राज्य के विकास की यात्रा 2005 में शुरू की थी।
नीतीश कुमार ने सिर्फ अपने अहंकार को संतुष्ट करने और अपनी कुंठाओं को शांत करने के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया है। सिर्फ अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा और पीएम बनने के दिवास्वप्न के लिए, नीतीश जी ने राजद की गोद में बैठना स्वीकार कर लिया और बिहार की जनता को दाँव पर लगा दिया। बिहार की जनता के समर्थन से, भाजपा 2024 और 2025 में बिहार के नीरो और मुहम्मद बिन तुगलक बने नीतीश कुमार सत्ता से उखाड़ कर बाहर कर देगी।"