जातीय जनगणना पर रोक दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश सरकार की लापरवाही से लगी रोकः उपेंद्र कुशवाहा

खबरे |

खबरे |

जातीय जनगणना पर रोक दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश सरकार की लापरवाही से लगी रोकः उपेंद्र कुशवाहा
Published : May 4, 2023, 6:14 pm IST
Updated : May 4, 2023, 6:14 pm IST
SHARE ARTICLE
Upendra Kushwaha
Upendra Kushwaha

कुशवाहा ने इसके लिए  नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यह फैसला उनकी लापरवाही का नतीजा है.

पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल ने पटना हाई कोर्ट के जातीय जनगणना पर रोक लगाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अदालत के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करते लेकिन इस फैसले से समाज के पिछड़े, वंचित और शोषित तबके को मायूसी हुई है.

 कुशवाहा ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार की कमजोरी की वजह से पटना हाई कोर्ट ने जातीय जनगणना पर रोक लगाने का फैसला दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने यहां बयान जारी कर कहा कि रालोजद और उपेंद्र कुशवाहा का मानना है कि बिहार की सरकार और मुख्यमंत्री इस मुगालते में थे कि हाई कोर्ट से फैसला उनके पक्ष में आएगा और इसलिए जितनी तत्परता राज्य सरकार को इस संवेदनशील मामले में दिखानी चाहिए थी, राज्य सरकार ने नहीं दिखाई.

कुशवाहा ने इसके लिए  नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यह फैसला उनकी लापरवाही का नतीजा है. राज्य सरकार ने बिना किसी तैयारी के मुकदमा लड़ा और उसकी वजह से ऐसा फैसला आया है. कुशवाहा ने कहा कि अदालत में ऐसे मौक़े पहले भी आएं हैं, जब राज्य सरकार के सुस्त रवैए के कारण नरसंहारों के मुजरिम भी बरी होते रहें हैं. उन्होंने कहा कि समता वादी विकास की धारा को आगे बढ़ाने में नीतीश जी की विफलता अब सार्वजानिक हो गई है, विरासत को आगे बढ़ाना इनके बूते संभव नहीं है. कुशवाहा ने कहा कि कभी वे मजबूत मुख्यमंत्री थे लेकिन अब वे मजबूर मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं.

कुशवाहा ने कहा कि जातीय गिनती जल्दी से जल्दी हो इसकी जरूरत पहले से महसूस की जा रही है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट सहित कई राज्यों की अदालतों ने पहले भी अलग-अलग समय पर संबंधित सरकारों से कहा है कि आपके पास जातियों का आंकड़ा नहीं है, आप आंकड़ा दें तभी हम इस तरह के विषय पर अपनी राय दे सकते हैं. सरकारों के पास जातियों का आंकड़ा नहीं है यह सबको मालूम है. 1931 में जातीय जनगणना हुई थी उसके बाद हुई ही नहीं. उन्होंने कहा कि आंकड़ा नहीं होने से परेशानी होती है. सरकारी योजनाओं का लाभ पिछड़े और वंचितों को नहीं पहुंच पाता है.

 कुशवाहा ने कहा कि जातीय जनगणना बेहद जरूरी है और मुझे लगता है कि बिहार की नीतीश सरकार को पूरी तैयारी के साथ अदालत में अपना पक्ष रखना चाहिए था लेकिन सराकर की कोताही की वजह से अदालत ने जातीय जनगणना पर रोक लगा दी. इस फैसले से बिहार के वंचित, पिछड़ा और शोषित तबका सकते में है. राज्य सरकार की लापरवाही का खमियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ेगा|

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM