पुलिस के मुताबिक, सीएमओ की आधिकारिक मेल आईडी पर एक मेल आया था कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा।
Bihar News In Hindi : बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ई-मेल सीधे सीएमओ की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजा गया था। धमकी भरे ई-मेल में हैरान करने वाली बात ये है कि सीएमओ को उड़ाने की बात के साथ 'अल-कायदा ग्रुप' का भी जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़ें: Wayanad Landslide News: केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण 360 से ज्यादा लोगों की मौत
पुलिस के मुताबिक, सीएमओ की आधिकारिक मेल आईडी पर एक मेल आया था कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा। यहां तक कि बिहार की स्पेशल पुलिस भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। कोशिश करें कि इसे हल्के में न लें। यह मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था।
यह भी पढ़ें: Lucknow Accident News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस-कार की टक्कर में 7 की मौत, 40 घायल
इसे पढ़कर सरकारी विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मामले की जानकारी पटना पुलिस को दी गई। फिर शुरुआती जांच के बाद इस मामले में 2 अगस्त को सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(For more news apart from Panic created after receiving threat to bomb CM office News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)