Patna News: राज्य में आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त कोल्ड स्टोरेज का होगा निर्माण: मंगल पाण्डेय

खबरे |

खबरे |

Patna News: राज्य में आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त कोल्ड स्टोरेज का होगा निर्माण: मंगल पाण्डेय
Published : Sep 4, 2024, 7:25 pm IST
Updated : Sep 4, 2024, 7:25 pm IST
SHARE ARTICLE
Cold storage with modern facilities will be constructed in the state, Mangal Pandey news in hindi
Cold storage with modern facilities will be constructed in the state, Mangal Pandey news in hindi

फल एवं सब्जियों के सुरक्षित भंडारण हेतु कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता होती है।

Patna News In Hindi: पटना, (संवाददाता): कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा आज कृषि भवन, पटना के सभागार में बिहार राज्य में नए शीतगृह की स्थापना एवं शीतगृहों पर सौर ऊर्जा की संस्थापना हेतु लाभान्वितों के बीच अनुदान राशि की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर फल एवं सब्जी की खेती की जाती है।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार बिहार में लगभग 3 लाख 29 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में आलू की खेती की जाती है, जिसमें 87.90 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन होता है। इसी तरह लगभग 9 लाख 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न सब्जियों की खेती होती है, जिसमें 175 लाख मीट्रिक टन सब्जियों का उत्पादन होता है तथा लगभग 3 लाख 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फल की खेती की जाती है, जिसमें 45 लाख 34 हजार मीट्रिक टन फल का उत्पादन होता है।

फल एवं सब्जियों के सुरक्षित भंडारण हेतु कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता होती है। राज्य में किसानों को अपने फल-सब्जियों को सुरक्षित भंडारण करने में परेशानी होती है, जिसके कारण किसानों को औने-पौने दाम में इसे बेचने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार द्वारा किसानों को उनके फसल उत्पादों के समुचित भंडारण के लिए बडे़ पैमाने पर आधारभूत संरचनाओं के निर्माण करने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएँ चलायी जा रही है।

सरकार द्वारा विद्युतचालित नये कोल्ड स्टोरेज के साथ-साथ पूर्व से संस्थापित कोल्ड स्टोरेज पर सौर ऊर्जा संस्थापन के लिए भी अनुदान का प्रावधान किया गया है। मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार शीतगृहों पर सौर ऊर्जा की संस्थापना हेतु राज्य योजना के अंतर्गत सोलर पैनल की संस्थापना पर अधिकतम प्रति शीतगृह 35.00 लाख रूपये लागत व्यय अनुमान्य किया गया है।

इसके आलोक में लाभान्वितों को अनुमान्य लागत व्यय 35.00 लाख रूपये पर सहायतानुदान 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 17.50 लाख रूपये तक दिया जायेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के नव निर्माण हेतु इज ऑफ डुईंग बिजनेस के तहत प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। अब कोल्ड स्टोरेज निर्माण हेतु इच्छुक व्यक्तियों को कागजी कार्रवाईयों में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा।

मंत्री ने कहा कि इस वर्ष किसानों के हित में राज्य के अन्दर आलू का बीज उत्पादन के लिए आलू के उन्नत प्रभेद के बीज का आवंटन केन्द्र सरकार से बिहार के कृषकों के लिए प्राप्त हुआ है। सरकार का प्रयास है कि किसानों को बीज से लेकर बाजार तक की व्यवस्था के साथ-साथ उनके फसल उत्पादों के लिए समुचित भंडारण की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। माननीय मंत्री ने कहा कि आधुनिकतम तकनीकों से युक्त कोल्ड स्टोरेज की स्थापना को प्रोत्साहित किया जायेगा।

आवश्यकतानुसार मल्टी चैम्बर वाले कोल्ड स्टोरेज की स्थापना को बढ़ावा दिया जायेगा, ताकि एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के फल-सब्जियों को संरक्षित किया जा सके। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग, बिहार के विशेष सचिव डॉ॰ वीरेन्द्र प्रसाद यादव, कृषि निदेशक मुकेश कुमार लाल, निदेशक उद्यान अभिषेक कुुमार, अपर सचिव शैलेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव द्वय मदन कुमार एवं मनोज कुमार, माननीय मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, अपर निदेशक (शष्य) धनंजयपति त्रिपाठी सहित विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

(For more news apart from Cold storage with modern facilities will be constructed in the state, Mangal Pandey News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

Pahalgam Attack को लेकर चंडीगढ़ के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जताया गुस्सा, बेगुनाहों की मौत पर दिखे दिल के घाव

25 Apr 2025 5:52 PM

Pahalgam Terror Attack News: आतंकी हमले के बाद स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने रखी अपनी बात

25 Apr 2025 5:50 PM

"हम आतंकवादियों को जमीन में गाड़ देंगे" - पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी

24 Apr 2025 6:46 PM

बड़ी खबर: पाकिस्तान सेना ने BSF जवान को किया गिरफ्तार, 30 मीटर सीमा पार कर गया था, देखें LIVE

24 Apr 2025 6:44 PM

पहलगाम हमले के आतंकियों का वीडियो आया सामने, बर्फ में चलते हुए वीडियो भी आया सामने

24 Apr 2025 6:43 PM

बेअदबी के मामले में न्याय और जेल में बंद सिंहों की रिहाई के लिए राष्ट्रीय मोर्चा शुरू-Jagtar Singh Hawara

21 Apr 2025 6:01 PM