जनता दल यू को यह भी स्पष्ट करना चाहिए अपनी इस ओछी राजनीति के लिए ये तमाम विवरण कहां से प्राप्त किया।
पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल ने जातीय गणना के संदर्भ में जनता दल यू द्वारा अपनी ही सरकार के शपथ पत्र का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इस संबंध में जनता दल यू के प्रवक्ता पर अविलंब करवाई की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता शम्भू नाथ सिन्हा ने कहा कि जद यू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं उनके परिवार के सदस्यों की जानकारी जातीय गणना के परिपेक्ष में सार्वजनिक किया जो जातीय गणना परिपत्र में सरकारी शपथ पत्र का न सिर्फ उल्लंघन है बल्कि यह एक गंभीर कानूनी अपराध भी है।
जातीय गणना परिपत्र के अनुच्छेद 8 के अंतिम पैरा में स्पष्ट है कि इस प्रक्रिया में संकलित किसी भी व्यक्तिगत विवरण को सार्वजनिक नहीं करना है . सिन्हा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने पूरी जिम्मेवारी के साथ यह बात कही थी कि जातीय गणना की प्रक्रिया में किसी मध्यम ने न उनसे न ही उनके परिवार के सदस्य से इस संबंध में कोई संपर्क किया, जनता दल यू यह बताए कि यदि किसी ने संपर्क किया तो उस फॉर्मेट में मेरे परिवार के मुखिया का हस्ताक्षर कहां है जो इस प्रक्रिया के दौरान अनिवार्य है। जनता दल यू को यह भी स्पष्ट करना चाहिए अपनी इस ओछी राजनीति के लिए ये तमाम विवरण कहां से प्राप्त किया।