सीवान की जनता ने जंगलराज, आतंक राज समाप्त करने का काम किया है- सम्राट चौधरी
Patna News: पटना, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज कहा कि देश को विकसित और श्रेष्ठ बनाने के लिए नरेंद्र मोदी जी जरुरी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज देश अंग्रेजों को पछाड़कर अर्थव्यवस्था में 5 वें स्थान पर पहुंच गया।
चौधरी आज सीवान में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्रीमती विजय लक्ष्मी देवी जी के नामांकन समारोह में पहुंचे। नामांकन के बाद आयोजित आशीर्वाद सभा में भाजपा अध्यक्ष श्री चौधरी ने लोगों से फिर एक बार मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सीवान की जनता आदरणीय पीएम मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार देश में बनाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जब आपके आशीर्वाद से मोदी जी दूसरे बार प्रधानमंत्री बने तो प्रभु श्री राम जो 500 साल से टेंट में समय गुजार रहे थे, वे भी भव्य मंदिर में प्रवेश पाए। ये ही लोग प्रभु श्री राम को काल्पनिक मानते थे।
उन्होंने विरोधियों द्वारा ' मोदी ने क्या किया' पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी ने पक्का मकान दिया तो घरों तक नल का जल दिया, घरों तक बिजली पहुंचाई तो शौचालय दिया। गरीब के घरों तक राशन पहुंचाया तो इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड भी दिया।
श्री चौधरी ने जोर देते हुए कहा कि देश को विकसित और श्रेष्ठ बनाने के लिए मजबूत नेतृत्व जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज भारत का डंका दुनिया में बज रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने सीवान की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की जनता हिम्मत वाली है, जिसने जंगलराज और आतंक राज समाप्त करने का काम किया।
(For more news apart from leadership of PM Modi,indian economy reached 5th position news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)