सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षा दिवस मनाया जाता है.
पटना: राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षा दिवस मनाया गया। इस मौके पर पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र साहनी ने कहा कि समाज में शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान है। मां-बाप बच्चों को जन्म देता है लेकिन शिक्षक अंधकार रूपी अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाने में हरसंभव प्रयास करता है। इसलिए मां-बाप के बाद शिक्षक का महत्व बहुत बड़ा हमारे समाज में रहता है। हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने कहा था कि हमारे जन्म दिवस नहीं मनाकर उस दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए।
इस मौके पर पार्टी के अक्षय कुमार यादव, एलएनजेपी से प्रभात वर्मा जी, भोला कुशवाहा, मोहम्मद आजाद, अजीत सोनी इत्यादि लोग उपस्थित थे।