उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
पटना : हम के संस्थापक संरक्षक जीतनराम मांझी जी पटना के खुसरूपुर इलाके में वारावर्ता की शिकार महज 1500 रुपया की खातिर दबंगों ने मारपीट कर अर्धनग्न कर एवं चेहरे पर पेशाब कर पिलाने की बात सामने आई। महिला से मुलाकात किया एवं उन्होंने एक घंटे तक पीड़ित एवं उनके परिजनों से बातचीत किए।इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक करवाई की भी जानकारी ली।घटना बिगत कुछ दिनों पहले हुई थी। उस समय दिल्ली में अपना स्वास्थ जांच कराने गए थे इसलिए आपसे मिलाने नही आ पाए जैसे ही पटना पहुंचे है,और आपसे मिलने आया हूं।इस जघन्य घटना पर उन्होंने बहुत ही खेद व्यक्त किए। आगे मांझी ने कहा की दलितों पर अत्याचार बढ़ गया है।सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बिहार में दलित पर अत्याचार बढ़ गया है यह समाज और सरकार दोनो के लिए ठीक बात नही है।मैं सरकार से पीड़ित के लिए विशेष सहायता मुआवजा एवं इंदिरा आवास दिलाने की बात करूंगा।
यह बहुत ही निंदनीय एवं शर्मनाक घटना है।इससे देश सरकार पुलिस और समाज सभी की बादनामी होती है।दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ।इस केस में त्वरित करवाई करते हुए 10 दिनो के अंदर चार्यशीट दाखिल करें। और इस केस में जो धारा नही जोड़ा गया है।को की पेशाब पिलाकर दलित महिला के साथ मारपीट करने एवं अर्धनग्न कर समाज में बेइज्जत किया गया।इसको लेकर पटना ग्रामीण एसपी को फोन के माध्यम से कहा गया है उन्होंने कहा की 24 घंटे के अंदर जो भी धाराएं छुट्टी हुई है उसे धारा को जोड़कर एवं जल्द से जल्द चार्यशीट कर दी जाएगी। उन्होंने पीड़ित को आश्वासन देते हुए कहा की आप घबराए नहीं बच्चो के बेहतर भविष्य,शिक्षा अपनी ओर से करेंगे एवं अनुसूचित जाति अंबेडकर आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाएंगे।जहां रहना खाना पीना मुफ्त होगा।
साथ में सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी भी मौजूद रहे।यहां से निकलने के उपरांत बिद्दूपुर गांव में भी गए जहां एक महादलित परिवार के पुत्र की गला काटकर हत्या गांव के ही दबंग व्यक्तियों के द्वारा कर दिया गया था। उन्होंने परिजनों से मिलाकर जीतनराम मांझी ने संतावना दिए एवं पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी प्राप्त किए। उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
मौके पर मौजूदा केस के अनुसंधानकर्ता सुजीत कुमार एवं सालिमपुर थानाध्यक्ष मौजूद रहे।जीतनराम मांझी ने थानाध्यक्ष एवं केस के अनुशंधाकर्ता को यह निर्देश दिए की अनुसंधान में तेज लाते हुए जो हत्यारे है उन सब की गिरफ़्तारी करें जो फरार है कोर्ट से कुर्की का वारंट लेकर कुर्की करें एवं जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का कार्य करें।जिससे कि पुलिस पर भी पीड़ित परिवार को विश्वास हो और एक अच्छा संदेश जाए एवं मांझी जी ने सरकार से यह मांग किए की मुआवजा की राशि एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी की देने की मांग की है। मौके पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री, प्रदेश महासचिव इरफान उल हक ,फतुहा के प्रखंड अध्यक्ष सूरज कुमार,खुसरूपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज रविदास समेत पार्टी के कई गण मान नेता मौजूद थे।