जो जरूरत में आपके साथ रहे उसका दें साथः पप्पू यादव

खबरे |

खबरे |

जो जरूरत में आपके साथ रहे उसका दें साथः पप्पू यादव
Published : Oct 5, 2023, 5:50 pm IST
Updated : Oct 5, 2023, 5:50 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

हमें 2024 में मौका दीजिए हम आपको एक बेहतर 2025 देंगे। 

पूर्णिया: आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने तैयारी तेज कर दी है। गुरुवार को पूर्णिया के कला भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने लोगों को संबोधित किया। पप्पू यादव ने कहा कि आप अगले 5 महीने मुझे दीजिए और उसके बाद 5 साल तक मुझसे सेवा लीजिए। कहां की पप्पू यादव पूर्णिया का बेटा है। कहा, जिस दिन हम सांसद बनकर संसद भवन जाएंगे तो हमारी लड़ाई पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की होगी। हम सड़क, नाले से लेकर मक्का, मखाना उद्योग लगाने की लड़ाई लड़ेंगे। हम लड़ेंगे सीमांचल के साथ पूरे बिहार के विकास के लिए। आपका बेटा 13 करोड़ जनता का आंसू पोछने का काम करेगा। कहा, हमें 2024 में मौका दीजिए हम आपको एक बेहतर 2025 देंगे। 

अस्पतालों में जांच के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा
पप्पू यादव ने कहा कि कोसी और सीमांचल के विकास के लिए उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। पूर्णिया को उप राजधानी बनाना उनके एजेंडे में शामिल है। साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण और शहर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना समेत पूर्णिया में रेल सेवा को बेहतर करना पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल है। उनकी सरकार आई तो सहरसा में एम्स और पूर्णिया में एयरपोर्ट का सपना ज्यादा दिन का नहीं रहेगा। लोग पटना-पूर्णिया- सहरसा होते हुए दिल्ली तक का सफर रेलवे से कर पाएंगे। उनकी पार्टी सत्ता में आई तो पूर्णिया के लोगों को अस्पतालों में जांच के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे जैसे जांच यहां के लोगों और जरूरतमंदों के लिए मुफ्त होगी। पूर्णिया बिजली में आत्मनिर्भर होगा। उसे किसी पर निर्भर होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सगे भाई और बेटे का फर्ज निभाया है

पप्पू यादव ने कहा कि किसी कारण से पिछले बार हम आपके साथ नहीं रह सके, लेकिन अब कार्यकर्ताओं और जनता के आह्वान पर पूर्णिया लोकसभा से फिर चुनाव लड़ने का मन बनाया है, जिसमें आप लोगों का साथ और आशीर्वाद भी चाहिए। कहा कि यहां कोई भी आए और कितनी भी बाते करें, पप्पू पूर्णिया का बेटा था और रहेगा। पप्पू यादव ने सगे भाई और बेटे का फर्ज निभाया है। कहा,  वह जब तक अंतिम व्यक्ति की परेशानी को खत्म नहीं कर देते और जरूरत पर उनके साथ खड़े नहीं रहते तब तक उनका मकसद पूरा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनेगी तो हर परिवार को नौकरी नहीं दे पाऊंगा तो 50 लाख रोजगार की गारंटी  दूंगा। ऐसा यदि मैं नहीं कर पाया तो आजीवन राजनीति ही नहीं बल्कि बिहार भी छोड़ दूंगा।

मैं हमेशा गरीबों के साथ खड़ा रहता हूं

पप्पू यादव ने कहा कि मैं विकास और मदद की बात करता हूं। मेरे रहते किसी को कभी हिंदू-मुस्लिम करने की जरूरत नहीं होगी। आपसे हमारा रिश्ता राजनीति का नहीं है, बल्कि हमारा और आपका रिश्ता जज्बात, प्यार और मुहब्बत का है। हम आप लोगों से मुहब्बत करते हैं इसलिए हम आपके लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। मेरा हाथ हर गरीब के साथ होता है। हम हमेशा गरीबों के साथ खड़े रहते हैं। हम अगर पूर्णिया से चुनाव जीतकर संसद भवन जाएंगे तो पूर्णिया ही नहीं पूरे देश का विकास के लिए लड़ेंगे।

हर जरूरत पर खड़ा रहा आपका बेटा

पप्पू यादव ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी तो पूर्णिया का यह बेटा लोगों की सेवा और मदद को खड़ा रहा। कोरोना काल में कोटा और दूर प्रदेशों में फंसे हजारों बच्चों को बिहार और उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। एक समय कोचिंग माफिया के खिलाफ 32-32 दिनों तक भूख हड़ताल पर रहे। गुजरात को जब जरूरत पड़ी तो 5 ट्रेन और 100 बस अनाज और जरूरत के सामान पहुंचाया। जहां से बिहारी को भगाया जाता रहा था वहां अकेले पहुंचे और उन्हें मदद की। बिहार और झारखंड को बचाने की लड़ाई में अकेले खड़े थे। कुछ वर्ष पूर्व ही जब पटना में बाढ़ आई तो मंत्री और सीएम तक नहीं उठे जबकि आपका बेटा घर-घर पहुंचा और लोगों को बाढ़ में राहत और भोजन पहुंचाया। मणिपुर, असम, इंफाल, उड़ीसा जहां भी लोगों को जरूरत पड़ी आपका बेटा वहां पहुंचा।

पूर्णिया को बनाना है अग्रणी
पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया प्रदेश को विकास देता है लेकिन खुद भी आज तक विकास की पहुंच से दूर है। यहां थाना, ब्लॉक और डीटीओ में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है उसे मैं खत्म करके रहूंगा। आंगनबाड़ी सेवक-सेविकाओ के हक और आवाज के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। मैं आपका बेटा हूं। यहां माफियाओं की नहीं चलने दूंगा अपना शरीर आपकी सेवा में लगा दूंगा। मेरी सरकार आई तो पूर्णिया पटना और दिल्ली से पीछे नहीं रहेगा। मेरे खून में धर्म और मजहब में बांटना नहीं है मेरे खून में सब की सेवा करना है।

हमारा ही अनाज देकर वाहवाही लूट रही सरकार
जाप प्रमुख ने कहा कि बिहार के साढ़े तेरह करोड़ लोगों की जिम्मेदारी पप्पू यादव पर है। आपका बेटा पप्पू हमेशा आप लोगों के हर सुख दुख में साथ रहता है। कहा कि पीएम मोदी कहते हैं हमारी सरकार 84 करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज दे रही है। लेकिन वह भूल रहे हैं कि वह तो हमारा ही टैक्स का रुपया है और उसी राशि से मोदी सरकार हम लोगों को अनाज देकर वाहवाही लूट रही है।

पूर्णिया मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि

उन्होंने कहा कि सीमांचल के लोगों को सभी पार्टियों ने छलने का काम किया है। यहां न तो कोई उद्योग है न ही शिक्षा। इसलिए बेरोजगारी और गरीबी है। उनकी पार्टी यहां के लोगों के लिए अपना सर्वस्व देगी। पप्पू यादव ने कहा कि जीना यहां मरना यहां तेरे सीवा जाना कहां। पूर्णिया जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों है। पूर्णिया को वह किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। सीमांचल और कोसी में उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ उतरेगी। सभी पार्टी जोर लगा लें। गठबंधन बना लें। लेकिन बिना गठबंधन के जो आपकी सेवा के लिए अकेला खड़ा है वह आपका अपना बेटा पप्पू है

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM