केंद्र सरकार की वित्तीय अनिमियतता के खिलाफ कांग्रेस का राज्यव्यापी धरना

खबरे |

खबरे |

केंद्र सरकार की वित्तीय अनिमियतता के खिलाफ कांग्रेस का राज्यव्यापी धरना
Published : Feb 6, 2023, 6:01 pm IST
Updated : Feb 6, 2023, 6:01 pm IST
SHARE ARTICLE
Statewide dharna of Congress against the financial irregularity of the Central Government
Statewide dharna of Congress against the financial irregularity of the Central Government

धरने में पहुंचे बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि करोडों ..

पटना: एलआईसी और एसबीआई जैसी सरकारी वित्तीय संस्थानों के पैसों के वित्तीय अनिमियतता पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने एसबीआई और एलआईसी के जिला कार्यालयों पर राज्यव्यापी एकदिवसीय धरने का आयोजन किया। पटना महानगर में जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन के नेतृत्व में एसबीआई गांधी मैदान मुख्य शाखा के बाहर कांग्रेसजन ने धरना दिया।

धरने में पहुंचे बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि  करोडों भारतीयों के गाढ़ी कमाई  की जमा पूंजी की राशि जो इन सरकारी संस्थाओं में जमा रखी गयी है उसे अपने चंद पूंजीपति मित्रों के व्यक्तितगत लाभ के लिए जोखिम में डाल देने वाले केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी को आम जनता के हित में भी सोचने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्षमा मांगते हुए नैतिकता के आधार पर अपनी आधिकारिक सफाई पेश करनी चाहिए कि आखिर किस आधार पर उन्होंने देश की आम जनता के पैसों को अपने पूंजीपति मित्र अडानी के हाथों में सौंप दिया। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने बार-बार जिन बातों को लेकर आगाह किया उन सभी मामलों में केंद्र सरकार की नीति शिथिल रही और उसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज इन्ही मुद्दों के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी जिला कमिटियों और प्रखंड कमिटियों द्वारा एसबीआई और एलआईसी कार्यालयों के समक्ष धरना का आयोजन किया गया है। 

धरने का नेतृत्व कर रहे पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि देश को चंद पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रख केंद्र की मोदी सरकार ने देश के आमजन को अंधेरे में रखकर उनके एलआईसी और एसबीआई जैसे  पब्लिक सेक्टर के इकाइयों  जिनमें देश की के असंख्य जनता की जीवन भर की कमाई संचित रहती है उसको बिना किसी वाजिब सुरक्षा गारंटी के अडानी को सौंप देना निंदनीय है। देश की आम जनता के पैसों से केंद्र की मोदी सरकार अपने सहयोगी पूंजीपतियों के लिए हवा महल तैयार कर रही है जो कमजोर नींव पर टिके हुए हैं।

धरने में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव कुमार रोहित, पंकज यादव, अनूप कुमार, पटना महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पासवान,प्रखंड अध्यक्ष मंटू कुमार, कृष्ण गोपाल, शमीम अख्तर,हेमन्त चतुर्वेदी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी जावेद इकवाल, निशांत करपटने, साहिल शर्मा,पवन केसरी, अविनाश कुमार, विशाल यादव, सुदय शर्मा, पूनम यादव, मनोज यादव, शरीफ रंगरेज के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM