इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में परम्परागत होली गीतों की प्रस्तुति एवं परोसे गए होली के परम्परागत पकवानों..
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने आज पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर भव्य “वसंत उत्सव - सह - होली मिलन समारोह” का आयोजन किया. समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल समेत पार्टी के पदाधिकारियों, दल के सभी प्रमुख नेताओं-कार्यकर्ताओं समेत मीडिया एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में रेणु देवी ने सभी मेहमानों का परम्परागत तरीके से पुष्प एवं गुलाल द्वारा स्वागत किया तथा उन्हें होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में परम्परागत होली गीतों की प्रस्तुति एवं परोसे गए होली के परम्परागत पकवानों का भी मेहमानों ने खासा लुत्फ़ उठाया.
इस मौके पर अपने संबोधन में रेणु देवी ने कहा कि होली भारतीय संस्कृति का एक अत्यंत प्राचीन एवं महत्वपूर्ण पर्व है. होली सामाजिक सद्भावना एवं समरसता का पर्व तथा समाज में लोकजनों की भावनाओं की अभिव्यक्ति का आईना है. होली परिवार और व्यक्ति को समाज से जोड़ने का पर्व है. आज के दिन लोग आपसी बैर भुलाकर एक दुसरे के गले मिलते हैं, जिससे समाज में व्याप्त गरीब-अमीर, उंच-नीच, छोटा-बड़ा, अपना-पराया एवं जाति-धर्म का भेद मिट जाता है. रेणु देवी ने बिहार समेत सभी देशवासियों को होली की शुभकामना देते हुए सर्वत्र सुख,शांति एवं समृद्धि की कामना की है।