उन्होनें कहा कि शिक्षामंत्री अपनी जिम्मेवारी निभाने के बजाय लगातार बेतुकी बातें करते हुए विवाद पैदा करते रहे हैं,..
Patna: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने शिक्षामंत्री और विभाग के अपर मुख्य सचिव के बीच जारी विवाद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह स्थिति प्रदेश में शिक्षा-व्यवस्था की वास्तविक स्थिति बताती है।
उन्होनें कहा कि शिक्षामंत्री अपनी जिम्मेवारी निभाने के बजाय लगातार बेतुकी बातें करते हुए विवाद पैदा करते रहे हैं, लेकिन महागठबंधन सरकार यह सब मूकदर्शक बनकर देख रही है। इससे शिक्षा की स्थिति पर बुरा असर पड़ा है। सिंह ने कहा देश में एनडीए सरकार का विकल्प बनने का दावा करनेवाला महागठबंधन का विकास और जनहित माॅडल तो बिहार में ही इस प्रकरण के रूप में दिख रहा है। रालोजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह हैरान करनेवाली बात है कि बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट का विजन लेकर घूम रहे लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान इस मामले पर खामोश हैं। क्या बिहार में शिक्षा में सुधार उनके एजेंडे में शामिल नहीं है? चंदन सिंह ने कहा कि यदि राज्यहित में चिराग की राजनीति होती तो छोटे-छोटे मुद्ये पर मुख्यमंत्री के खिलाफ बुलंद आवाज में बोलनेवाले आज राजद कोटे के शिक्षामंत्री के मामलें में अपनी किस विवश्ता के कारण खामोश हैं। रालोजपा प्रवक्ता ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अविलंब शिक्षामंत्री को उनके पद से हटाए और किसी सुलझे व्यक्ति को यह जिम्मेवारी दें।