बैठक के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष को इससे सम्बंधित प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ एवं जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक 24 स्टैंड रोड पटना स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी हित में कुछ प्रस्ताव प्रस्तुत किए जिसको बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। एक प्रमुख प्रस्ताव के अनुसार जिन जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हो चुका है वहां राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के वरीय पदाधिकारी जिले के संगठन की स्थिति की जिला में जाकर विस्तृत समीक्षा करेंगे। बैठक के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष को इससे सम्बंधित प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
आज के बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा एवं मंच संचालन प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ रणविजय सिंह, जीतेन्द्र नाथ, राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता ई शम्भूनाथ फजल इमाम मालिक, नरेंद्र कुमार, वीएस मेहता, अखिलेश्वर सिंह, मुख्यालय प्रभारी प्रशान्त पंकज, सभी प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, प्रवक्ता, प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं सभी जिला अध्यक्षगण मौजूद थे। उक्त आशय की जानकारी प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा, एवं प्रवक्ता ई0 हेमन्त कुमार एवं नितिन भारती ने दी।