नगर सभापति संतोष सिंह के द्वारा चक्काडीह गांव में जनता दरबार ग्रामीणों के बीच वार्ड नंबर 3 में लगाया गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ...
बांका , (संवाददाता): नगर सभापति संतोष सिंह के द्वारा चक्काडीह गांव में जनता दरबार ग्रामीणों के बीच वार्ड नंबर 3 में लगाया गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों क्षेत्रों के युवा महिला एवं अन्य बुजुर्गों अन्य साथी गण उपस्थित रहे, नगर सभापति संतोष सिंह ने कहा जितने भी गांव शहर के समीप था उसे जोड़ने का कार्य निरंतर जारी है, आज से जनता दरबार का वार्ड नंबर 3 से शुभारंभ है, अन्य वार्ड में निरंतर जारी रहेगा।
नगर परिषद सभापति बनने के तुरंत ही बाद स्वच्छता एवं रोशनी एवं हर गली में रोड नाला एवं वाटर स्टेट विभिन्न स्थानों पर कराने का कार्य किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय हर एक गरीब परिवार के घरों तक पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी है, वृद्धावस्था में पेंशन सभी बुजुर्गों को मिले इसके लिए निरंतर मेरा प्रयास रहा है, आप सभी जनता जनार्दन का पार विश्वास देखकर मन में आत्मविश्वास और बढ़ता जा रहा है, इसी तरह विश्वास बनाए रखें। नगर परिषद सभापति के साथ चल रहे युवा नेता रंजीत यादव एवं अन्य पार्षद उपस्थित थे।
ग्रामीणों का नाम पंकज याद राम बरन यादवजनार्दन याद शिव प्रसाद याद अनूप लाल याद कालू याद जनार्दन याद विक्रम याद मिथुन कुमा अमित कुमा अर्जुन सिंह एवं कुसमी देवी रीता देवी मुनिया देवी सीता देवी अनीता देवी प्रमिला देवी एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे।