Bihar News: बिहार को मिला 13000 करोड़ रुपए की योजनाओं का उपहार

खबरे |

खबरे |

Bihar News: बिहार को मिला 13000 करोड़ रुपए की योजनाओं का उपहार
Published : Mar 7, 2024, 5:27 pm IST
Updated : Mar 7, 2024, 5:27 pm IST
SHARE ARTICLE
Bihar got a gift of schemes worth Rs 13000 crore news in hindi
Bihar got a gift of schemes worth Rs 13000 crore news in hindi

इसके अलावा  मोदी ने मोतिहारी में इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट और भंडारण टर्मिनल का भी लोकार्पण किया।

Bihar got a gift of schemes worth Rs 13000 crore News In Hindi: पश्चिम चंपारण जिला के स्थानीय हवाई अड्डा पर आज  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , ने  विशाल जनसमूह को संबोधित  करते हुए  12800 करोड रुपए की योजनाओ का प्रधानमंत्री ने शिलान्यास,  लोकार्पण और उद्घाटन किया। इस मौके पर वह गौनाहा नरकटियागंज और रक्सौल जोगबनी के बीच चलने वाली ट्रेन  को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने इंडियन ऑयल की एक सौ नौ किलोमीटर लंबी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी पाईपलाइन की सौगात राज्यवासियों की दी। इस पाइप लाइन के माध्यम से उत्तर बिहार के जिलों और पड़ोसी देश नेपाल को रसोई गैस की आपूर्ति हो सकेगी। 

इसके अलावा  मोदी ने मोतिहारी में इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट और भंडारण टर्मिनल का भी लोकार्पण किया। पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के अलावा सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों को भी इससे लाभ मिलेगा। मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या अट्ठाईस ए के एक हिस्से के तौर पर दो लेन वाले पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक सौ चार पर दो लेन वाले शिवहर-सीतामढ़ी खंड का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा  प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर दीघा - सोनपुर रेल सह सड़क सेतु के समांतर छह लेन वाले केबल ब्रिज की आधारशिला रखी। 

प्रधानमंत्री ने बासठ किलोमीटर लंबे बापूधाम मोतिहारी-पिपराहां रेल लाईन और नरकटियागंज-गौनाहा आमान परिवर्तन लाईन का उद्घाटन किया। इसके अलावा मोदी ने नरकटियागंज-गौनाहा और रक्सौल-जोगबनी रेलखंड पर दो नई रेलगाड़ियों की भी शुरुआत की । विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने2045 तक विकसित भारत बनाने के लिये वह हर विकास का काम करने की बात कही जो करना है । वही जनता से अबकी  बार 400 पार और बिहार के सभी 40 सीटो पर एनडीए गठबंधन को  विजय बनाने का मंगा आशीर्वाद  l आगे श्री मोदी ने कहा कि हमारा देश आर्थिक क्षेत्र मे भी तिसरे स्थान पर आ जाय यही हम लोगों का प्रयास है । आज पूरे विश्व मे डंका बज रहा की भारत काफी तेजी से आगे बढ रहा है । 

वही  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में युवाओं का पलायन बहुत बड़ी चुनौती है जब बिहार में जंगल राज आया तो यह चुनौती और बढ़ गई जंगल राज लाने वाले लोग सिर्फ अपने परिवार की चिंता की वही महागठबंधन के नेता बिहार को एक बार फिर से लालटेन युग मे लाने का प्रयास कर रहे है । हमारी सरकार किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़गी नही जनता को हिसाब देना है । वही इस संबंध मे एपी पाठक व दिपक यादव ने भी कहा की भारत आज काफी तेजी से प्रगति कर रहा है इसका देन है हमारे प्रधानमंत्री का सोच व भारत के प्रती समर्पण । इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिंहा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, संतोष सुमन, सांसद संजय जयसवाल ,राधा मोहन सिंह ,सुनील कुमार, सतीश चंद्र दुबे एवं अन्य  उपस्थित थे।  बेतिया,( राकेश चौधरी,  संजय पांडे )


 

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM