मॉडल शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, सबकों रोजगार मिलेंगा।
पटना : स्वर्ण समाज का दर्पण है चिराग पासवान। सर्वधर्म, सर्व समाज और सर्व जातियों के सच्चे हितैषी है चिराग पासवान। लोजपा-(रा ) का संकल्प हैं. धर्म ना जात, करें सब की बात। यह बात आज लोजपा-(रा) के राज्य मुख्यालय में आयोजित 'मिलन-समारोह में बोलते हुए लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा ने कहा कि लोजपा के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान के जीवनकाल में न सिर्फ बात किया बल्कि इतिहास गवाह है कि स्वर्ण समाज को 10% आरक्षण देने का प्रस्ताव रामविलास पासवान ने ही लाया था।
संसद भवन में स्वामी विवेकानंद, राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर, डॉ. भीमराव अम्बेडकर का चित्र लगवाने का काम हमसबों के नेता रामविलास पासवान ने ही किया। आज लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद अपने पिता के नक्से कदम पर चलते हुए बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का नारा दिया है। बिहार जब भारत के प्रथम स्थान पर आएगा, खुशहाल बनेगा तब ही बिहार के प्रत्येक नागरिक खुशहाल बनेगा। मॉडल शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, सबकों रोजगार मिलेंगा।
मनीष कुमार वर्मा लोजपा-(रा) में शामिल
आज पार्टी में कायस्थ उत्थान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोजपा-(रा) में शामिल हो गए। वर्मा को पटना महानगर के अध्य्क्ष अभिषेक सिंह ने स्वागत किया और महानगर का उपाध्यक्ष मनोनीत किया। कार्यक्रम में युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शंकर शर्मा,अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सुदीप्त कुमार,कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश भारती,सन्नी कुमार, रवि कुमार मिश्रा,मनीष कुमार, संजय,सिंह,संजय यादव, अरितूनजय यादव, केशव कुमार, सुजीत कुमार, रितेश यादव,विकास कुमार, शक्तिनाथ सिन्हा,दयानन्द यादव, दीपक गुप्ता, पीयूष पासवान मौजूद थे।