एजाज ने आगे बताया कि पुण्यतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ..
पटना : जननायक कर्पूरी ठाकुर के 35वें पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा 17 फरवरी, 2023 को पटना के बापू सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर पुण्यतिथि आयोजित किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पार्टी की ओर से सभी जिलाध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं कि जिला में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी तथा कर्पूरी के विचारों को आमजनों के बीच ले जाने के लिए प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोग पटना पहुंचे जिसमें कर्पूरी जी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया जा सके।
एजाज ने आगे बताया कि पुण्यतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह जी करेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, माननीय सांसद, माननीय विधायक, माननीय विधान पार्षद, माननीय पूर्व सांसद, माननीय पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद सहित पार्टी के राज्य भर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चलने वाले साथी भाग लेंगे।