राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने गणेश यादव को दरभंगा ...
पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने गणेश यादव को दरभंगा जिलाध्यक्ष तथा कुशेश्वर स्थान निवासी धीरज कुमार को दरभंगा जिला का जिला प्रधान महासचिव मनोनीत किया। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए और राष्ट्रीय लोजपा के सिद्धांत से प्रभावित होकर मोहन पंडित, सचिन कुमार यादव, राज पंडित, प्रभात सिंह तथा पप्पू यादव ने युवा रालोजपा की सदस्यता ग्रहण की।
युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा कि ये सभी पहले से विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए थे इनसभी के राष्ट्रीय युवा रालोजपा में जुड़ने से दरभंगा जिला संगठन को काफी मजबूती मिलेगी, रालोजपा को पूरे बिहार में युवाओं का समर्थन मिल रहा है। इनसभी युवाओं के मनोनयन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, महिला प्रदेश अध्यक्षा स्मिता शर्मा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, तकनीकि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजू राजवीर, कामेश्वर यादव, राधाकान्त पासवान, युवा नेता मिंटू यादव, मनीष स्वर्णकार, मनीष त्यागी सहित सभी नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि इनसबों को पार्टी में जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।