महागठबंधन की ओर से 25 फरवरी को पूर्णियां के रंगभूमि मैदान में रैली आयोजित

खबरे |

खबरे |

महागठबंधन की ओर से 25 फरवरी को पूर्णियां के रंगभूमि मैदान में रैली आयोजित
Published : Feb 8, 2023, 6:18 pm IST
Updated : Feb 8, 2023, 6:18 pm IST
SHARE ARTICLE
Rally organized by Mahagathbandhan on February 25 at Rangbhoomi Maidan in Purnia
Rally organized by Mahagathbandhan on February 25 at Rangbhoomi Maidan in Purnia

रंगभूमि मैदान की रैली से परिवर्तन का आगाज होगा।

Patna: केन्द्रीय बजट में बिहार की घोर उपेक्षा, संघीय व्यवस्था पर निरंतर हमला, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और पैकेज नहीं मिलना, गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेलेपन का व्यवहार, भाजपा ने बिहार में जुमलेबजी तथा झांसा देकर लोकसभा में जो वोट लिया उसके प्रति अनादर, भाजपा तथा उसके सहयोगी दल के सांसदों के द्वारा बिहार के हित पर चुप्पी साधे जाने, समाजवाद तथा सेक्यूलिजम पर विश्वास करने वाली ताकतों की एकजुटता के साथ उन्मादी, जुमलाबाजी और संविधान विरोधी कार्य करने वाली शक्तियों के खिलाफ महागठबंधन के शीर्ष नेता के निर्णय के बाद यह फैसला हुआ कि दिनांक 25 फरवरी, 2023 को सीमांचल के पूर्णियां रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की ओर से एकजुटता रैली आयोजित की गई है।

ये बातें आज संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में महागठबंधन के नेताओं ने संबोधित करते हुए कही। इस रैली को बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, महागठबंधन के सभी नेता संबोधित करेंगे। इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष  जगदानन्द सिंह ने कहा कि इस रैली में पूर्णिंया, किशनगंज, अररिया, कटिहार के अलावा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर जिला के नेता और कार्यकर्ता के साथ-साथ गरीब, वंचित समाज को जोड़ने वाले सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे। इन्होंने कहा कि जिस तरह से साम्प्रदायिक और उन्मादी शक्तियों के द्वारा देश और राज्य में माहौल खराब करने का साजिश चल रहा है उसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर वैसी ताकतों को जवाब देने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जुमलेबाजी और आश्वासन के अलावा केन्द्र की भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है। भाजपा बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद बेचैन और हताश है। रंगभूमि मैदान की रैली से परिवर्तन का आगाज होगा।
इस अवसर पर कांगे्रस के पूर्व अध्यक्ष  मदन मोहन झा ने कहा कि देश का माहौल जिस तरह से भाजपा ने बना दिया है उसके खिलाफ कांगे्रस और महागठबंधन लगातार कार्य कर रही है। बिहार से जो परिवर्तन हुआ है यह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। महागठबंधन एकजुट होकर सच्चाई को उजागर करेगी और झूठ का पर्दाफाश होगा।

इस अवसर पर सीपीआईएमएल के  के0 डी0 यादव ने कहा कि सीमांचल के इलाके से नफरत और फासिस्ट ताकतों के खिलाफ जो रैली होगी ये एक बड़ी रैली होगी जिसमें संविधान, लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लिया जायेगा। इस अवसर पर सीपीआई के विजय नारायण मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन की रैली का उद्देश्य साम्प्रदायिक विभाजन की राजनीति को जवाब है। देश और सूबे की जनता साम्प्रदायिक भावना के खिलाफ हमेशा रही है।

इस अवसर पर सीपीआई एम के  सर्वोदय शर्मा ने कहा कि भाजपा बेचैनी में कुचक्र और षड्यंत्र के माध्यम से माहौल खराब करना चाहती है। पूर्णियां की रैली देश में परिवर्तन की सूत्रपात करेगा। इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव  आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बिहार के अन्दर साम्प्रदायिक शक्तियों को नहीं बढ़ने देने का जो संकल्प है इस रैली के बाद वैसी शक्तियां हासिये पर चली जायेगी जो नफरत फैलाने का काम करते हैं।

इस अवसर पर हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव  शशि कुमार ने कहा कि महागठबंधन की रैली में हम पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे और इस रैली से संविधान बचाने और समाज में बिखराव को समाप्त करने में महती भूमिका अदा करेगी। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, संगठन महासचिव राजेश यादव, हम पार्टी के पूजा सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण भी उपस्थित थे

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

चिट्ठियों के मुद्दे पर Simranjit Singh Maan का Exclusive Interview

06 Mar 2025 5:46 PM

Online Cricket App के जरिए युवक से ₹2 करोड़ की ठगी! पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

05 Mar 2025 5:38 PM

सरदारों को शक के आधार पर बसों से उतारकर की जा रही है चेकिंग| Kisan Protest Chandigarh Mohali

05 Mar 2025 5:37 PM

Uttarakhand में सिखों की पिटाई मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद...

04 Mar 2025 5:40 PM

नशेड़ी बेटे से दुखी होकर बेबस पिता ने अपने ही बेटे को किया पुलिस के हवाले

04 Mar 2025 5:39 PM

महिलाओं की तरह पुरुषों के लिए भी होना चाहिए Men Commission| |Podcast With Punjab Women Commission Raj Lali Gill

03 Mar 2025 6:00 PM