सीएम नीतीश कुमार नवादा जिले में रैली को संबोधित करने के बाद कुछ देर के लिए पीएम मोदी के पैर छूते देखा गया,..
Tejashwi Yadav on CM Nitish news in hindi: राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की रैली के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की एक क्लिपिंग पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें "बहुत बुरा लगा"।
बता दें इस पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार कहते थे कि मीडिया पर कब्जा हो गया है, अब क्या हुआ है? हम जब उनके साथ थे तो वे बोलते थे कि ये अच्छा काम कर रहा है... अब उनकी क्या परिस्थिति हो गई है...उन्हें पैर छूना पड़ रहा है..."
गौर हो कि सोशल सोशल मीडिया पर रैली की क्लिपिंग में, सीएम नीतीश कुमार नवादा जिले में रैली को संबोधित करने के बाद कुछ देर के लिए पीएम मोदी के पैर छूते देखा जा सकता है। यह नजारा तब देखने को मिला जब नीतीश कुमार मंच पर एक कुर्सी पर पीएम मोदी के बगल में बैठे थे। इसको लेकर ही तेजस्वी यादव ने सीएम पर बातों ही बातों में तंज कसा। वहीं उन्होंने इस सीएम पर ज्यादा टिपा टिप्पणी न करने की बात कही।
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार कहते थे कि मीडिया पर कब्जा हो गया है, अब क्या हुआ है? हम जब उनके साथ थे तो वे बोलते थे कि ये अच्छा काम कर रहा है... अब उनकी क्या परिस्थिति हो गई है...उन्हें पैर छूना पड़ रहा है..." pic.twitter.com/MxmHifzFRM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
खैर लोकसभा चुनाव से पहले जहां बिहार में लगातार विपक्ष एनडीए की सरकार को घेरने में लगे हुए है। ऐसे में अब सीएम नीतीश कुमार से अलग होकर विपक्ष में बैठे तेजस्वी यादव ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा, ऐसे में देखना होगी की इस मामले में सीएम या एनडीए के नेता इस पर अपनी क्या कुछ प्रतिक्रिया देते है।
(For more news apart from Tejashwi Yadav gave statement on CM Nitish touching PM feet news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)