बिहार निषाद संघ ने किया शोक सभा का आयोजन

खबरे |

खबरे |

बिहार निषाद संघ ने किया शोक सभा का आयोजन
Published : Sep 8, 2023, 1:50 pm IST
Updated : Sep 8, 2023, 1:50 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

बिहार के निषाद इन दोनों दिवंगत  नेताओं को सदैव याद  करता रहेगा।

पटना: पटना के दूजरा में अवस्थित  जुब्बा सहनी सामुदायिक भवन में बिहार निषाद संघ शाखा पटना महानगर के तत्वावधान में महानगर अध्यक्ष जयराज प्रसाद की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर निकट के दिनों में संघ के संरक्षक पटना निवासी रामभजन निषाद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुपौल जिला निवासी जगदीश मुखिया के असमायिक निधन पर उपस्थित सभी लोगों ने शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर एवं उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई हरेंद्र प्रसाद निषाद ने कहा कि ये दोनों दिवंगत नेता रामभजन निषाद एवं जगदीश मुखिया निषाद और अतिपिछडा समाज के विकास और उनकी समस्याओं के निदान  हेतु जीवन भर सघर्षरत रहे। जगदीश बाबू तो निरंतर  मछुआरों के लिए  शहरों एवं प्रखंडों में फिश मार्केट बनाने,जलकरों को अतिक्रमण से मुक्त करने एव सभी जिलों में प्रति वर्ष मछुआ आवास  निर्माण कराने की मांग सरकार  से करते रहे। कुछ हद तक सफल भी रहे। प्रधान महासचिव अवध कुमार चौधरी ने कहा कि जब कभी भी बिहार निषाद संघ  द्वारा पटना में सभा सम्मेलन, धरना-प्रदर्शन आयोजित होता था जगदीश बाबू सुपौल से  आकर संघ के कार्यक्रम में जरूर भाग लेते थे।  संघ के कार्यक्रम के क्रियान्वयन  में इनकी विशेष रूची थी।

photophoto

बिहार के निषाद इन दोनों दिवंगत  नेताओं को सदैव याद  करता रहेगा। संघ के कार्यकारी प्रधान महासचिव धीरेन्द्र कुमार निषाद ने कहा कि रामभजन निषाद  निषाद समाज और अति पिछड़ा समाज में हमेशा जीवन भर राजनीतिक सामाजिक क्षेेत्रों में सघर्षशील रहे।पूर्व में एक बार पटना लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय  प्रत्यासी के रूप मेंऔर एक बार कुम्हारार विधान सभा क्षेत्र से एन.सी.पी पार्टी का प्रत्यासी के रूप में चुनाव लडकर राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाये थे। इन दोनों के निधन से निषाद और अति पिछड़ा  समाज को अपूरणीय क्षति हुई  है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थि ने इन दोनों नेताओं  को प्रति वर्ष पुण्यतिथि आयोजित करने का सुझाव  दिया। महासचिव दिलीप कुमार निषाद. उमेश मंडल  ने कहा कि इन दोनों नेताओं द्वारा निषाद  विकास  के लिए  किए अनेक कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता है संघ को इनके परिवारों को सदैव मदद करते रहने की जरुरत  का सुझाव दिए।

अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अरविंद निषाद ने भी इन दोनों की श्रद्धांंजलि अर्पित की । शोक सभा में गणेश कुमार, बाल्मीकि कुमार विंद, शिवशंकर निषाद, ,हरिहर सिंह,मदन प्रसाद सिंह, राजेन्द्र सिंह, जीबोधन निषाद, सरवन कुमार,महंत मुखिया,जयमंगल चौधरी,कुदंन गुप्ता,बिजेंद्र कुमार निषाद, मनोज कुमार, मनोज कुमार, नितुसिंह निषाद, रंजन निषाद ,संजयकुमार, महाकान्त मंडल ,संतोषकुमार निषाद अधिवक्ता,सुनील कुमार सहित भारी संख्या लोगो ने भाग  लिया।

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM