संगठन विस्तार को लेकर फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय बैठक की.
पटना: पटना राजद के नवनियुक्त प्रभारियों ने संगठन विस्तार को लेकर फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय बैठक की. इस बैठक में फुलवारी शरीफ विधानसभा जो पाटलिपुत्र लोकसभा में भी आती है उसके प्रभारी अरुण कुमार सिंह, नीरज राय, अलका सुमन फुलवारी शरीफ के बैठक में संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार के युवाओं के लोकप्रिय युवा नेता सह उप मुख्यमंत्री बिहार तेजस्वी प्रसाद यादव ने फिरकापरस्त सामंतवादी ताकतों के खिलाफ जो मुहिम चलाई है उसको अमलीजामा पहनाने के लिए संगठन को धारदार एवं सशक्त बनाने की आवश्यकता है जिसको लेकर सभी पटना जिला के प्रखंड अध्यक्ष/ नगर अध्यक्ष/ पंचायत अध्यक्ष को बूथ स्तर तक कमेटी बनाने के लिए निर्देश दिया गया है जिसको वे सभी जल्द से जल्द पूरा कर राज्य कार्यालय को समर्पित करेंगे.
इस महत्वपूर्ण बैठक में राजद के प्रदेश महासचिव मोहम्मद सलाउद्दीन मंसूरी, दिनेश पासवान, कौसर खान, इकबाल अहमद, इंजीनियर आफताब आलम फुलवारी प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव यादव, नगर अध्यक्ष मोहम्मद राहिल उर्फ गोल्डन, दिनेश रजक, शाहिद जमाल मंटू यादव, चट्टान सिंह, मोहन यादव, दीपक मांझी फुलवारी जिला परिषद सदस्य, राज बिहारी, नरेंद्र यादव, सिद्धि बाबू, नवलेश कुमार , रौनित यादव, अरुण यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.