रेणु देवी ने गुजरात विधान सभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर वहां की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा सभी...
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर वहां की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा विजयी प्रत्याशी केदार गुप्ता को अपनी हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता ने एनडीए को अपना बहुमत देकर नए बिहार की कल्पना की थी, किन्तु प्रदेश को विकास की पटरी पर लाने के भाजपा के प्रयासों से नीतीश कुमार असहज दिखने लगे और आनन फानन में नए सिरे से प्रदेश का नेतृत्व करने हेतु महागठबंधन के साथ चले गए, जो जनादेश के खिलाफ था. आज समस्त प्रदेश कुशासन से त्रस्त है और लोग असुरक्षा के माहौल में जीने को विवश हैं. कुढ़नी उपचुनाव परिणाम के माध्यम से जनता ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन को नकारते हुए स्पष्ट सन्देश दे दिया है कि आगामी चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की जीत तय है.
रेणु देवी ने गुजरात विधान सभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर वहां की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की नित्य नई ऊँचाइयों को छू रहा है तथा पुरे विश्व में भारत की ख्याति का परचम लहरा रहा है.