![Congress leaders welcomed the newly appointed President of Bihar Congress Congress leaders welcomed the newly appointed President of Bihar Congress](/cover/prev/fd4v9lsck9tsqtksq77om4bpb1-20221208180126.Medi.jpeg)
नवनियुक्त अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सिंह ने निर्देश दिया कि भारत जोड़ो यात्रा में आप लोग को लग जाना है जितना से जितना हो सके यात्रा को सफल बनाना है
पटना,( संवाददाता): नई दिल्ली में बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, पूर्व विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ,इफ्तेखार अहमद, गुलदस्ता देकर स्वागत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सिंह ने निर्देश दिया कि भारत जोड़ो यात्रा में आप लोग को लग जाना है जितना से जितना हो सके यात्रा को सफल बनाना है
वक्ताओं ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस आला कमान का यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिससे बिहार कि तक़दीर एवं तश्वीर दोनों बदल जायेगी कांग्रेस पार्टी का 28 दिसम्बर 22 से शुरू होनेवाले भारत जोड़ो यात्रा तथा 26 जनवरी 23 से ‘हाथ से हाथ जोड़ेंगे’ अभियान सफलता का एक नया आयाम जोड़ेगा।