पप्पू यादव के सेवा एंव संघर्ष के स्वाभाव का लाभ पूर्णिया की जनता को मिलेगा.
Bihar News: पूर्णिया में लोकसभा चुनाव के दौरान महिला राजद जिला अध्यक्ष सुशीला भारती ने अपनी साथियों के साथ पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव को समर्थन दिया है. सुशीला भारती,पूर्व मुख्यमंत्री स्व भोला पासवान शास्त्री की बहू हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में पप्पू यादव को पूर्णिया का मजबूत उम्मीदवार बताते हुए कहा कि सीमांचल में सामाजिक न्याय के लिए पप्पू यादव का सदन में जाना जरुरी है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव के जीतने से इंडिया अलायंस को नुकसान नहीं होगा, और पप्पू यादव के सेवा एंव संघर्ष के स्वाभाव का लाभ पूर्णिया की जनता को मिलेगा. इसलिए हम महिला बहनों ने उन्हें दलगत राजनीति से उपर उठकर पूर्णिया के लिए समर्थन दे रहे हैं.
राजद नेत्री ने कहा कि पप्पू यादव ने पूर्णिया की जनता में उनके विकास के लिए एक उम्मीद जताई है, जो बीते 10 वर्षों की बदहाली के बाद एक मजबूत सांसद की जरूरत थी. मौजूदा दौर में उनसे बेहतर कोई विकल्प नज़र नहीं आ रहा. इसलिए मैं पूर्णिया की तमाम महिलाओं से अपील करुँगी कि वे अपने बच्चों के भविष्य और दुःख दर्द में साथ देने वाले पप्पू यादव के कार्यों को ध्यान में रख कर क्रम संख्या 6 कैंची चुनाव निशान पर अपना अधिक से अधिक मत दें और उन्हें अपनी उम्मीद व हिफाजत के लिए भेजें. याद रखियेगा कि जब भी कोई परेशानी आएगी, दूसरे नेता आपसे मिलने तक नहीं आयेंगे, लेकिन पूर्णिया का बेटा पप्पू यादव आपके हर सुख दुःख में शामिल होगा. इसलिए इस बार नेता की जगह बेटे को सदन में भेजिए.
आपको बता दें कि राजद की महिलाओं से पूर्व पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने भी पप्पू यादव को समर्थन बीते दिनों किया था और राजद अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो. ज़हीरुद्दीन ने तमाम प्रखंड अध्यक्षों के साथ पप्पू यादव के समर्थन दे रहे हैं. इस दौरान उनका मानना था कि पूर्णिया में बीजेपी को रोकने के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार पप्पू यादव हैं. पूर्णिया में अब लड़ाई दलगत राजनीति से उपर उठकर महा गठबंधन की विचार धारा को मजबूत करने की है, जिसमें यहाँ पप्पू यादव का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए हम सबों ने इस लोकसभा चुनाव में उनका समर्थन करने का फैसला लिया है.
(For more news apart from Female RJD District President Sushila Bharti supported Pappu Yadav News In Hindi, stay tuned to Rozan