इन मीटरों के संस्थापन से विद्युत उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है।
Bihar : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बांकीपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता विक्रम कुमार को प्री पेड स्मार्ट मीटर (Prepaid Smart Meter) अधिष्ठापन के लक्ष्य की उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान शुक्रवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड पटना के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक संजीव हंस, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कम्पनी लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक प्रभाकर ने दिया।
विद्युत कार्यपालक अभियंता विक्रम कुमार को यह सम्मान विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बांकीपुर के विद्युत उपभोक्ता स्मार्ट प्री पेड मीटर (Smart Prepaid Meter) स्थापन का काम अप्रैल 2022 से और अक्तुबर 2022 तक की अवधि में 27869 के विरुद्ध 27542 विद्युत उपभोक्ताओं का स्मार्ट प्री पेड मीटर संस्थापित किया गया, जो 99.79 प्रतिशत है। यह उपलब्धि लगभग शतप्रतिशत माना जा सकता है, इसलिए दिया गया है।
इन मीटरों के संस्थापन से विद्युत उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। विद्युत उपभोक्ता निवंधित मोबाईल पर "Bihar Bijll Smart Meter" App डाउनलोड कर प्रतिदिन का विद्युत खपत देखकर संतुष्ट हो सकते है। मीटर रीडिंग की समस्या खतम हो गई है। बिजली रिचार्ज की राशि खतम होने पर बिजली विच्छेद हो जाता है और पुनः रिचार्ज करने पर बिजली चालू हो जाती है। रिचार्य की सुविधा उपभोक्ता अपने घर बैठे मोबाइल से ही कर सकते है।विद्युत विपत्र भुगतान विलंब अधिभार से भी उपभोक्ता को निजात मिल गया है। बकाए राशि का भी भुगतान Prepaid Smart Meter के माध्यम से आसान किस्तों में की जा रही है।