उपेन्द्र कुशवाहा के समक्ष राष्ट्रीय लोक जनता दल की सदस्यता ग्रहण की.
पटना : बिहार के चर्चित छात्र नेता व शाहाबाद क्षेत्र में संघर्षों के बदौलत अपनी पहचान बना चुके काराकाट प्रखण्ड के बरना निवासी विराट कुशवाहा ने अपने हजारों समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के समक्ष राष्ट्रीय लोक जनता दल की सदस्यता ग्रहण की.
आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की विराट कुशवाहा के साथ आज हजारों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से पार्टी को बिहार समेत शाहाबाद क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी. विराट कुशवाहा के साथ सदस्यता ग्रहण करने में मुख्य रूप से रामाशंकर सिंह, उपेन्द्र नारायण सिंह, अजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सोनू कुशवाहा, परविन्दर कुशवाहा, रविशंकर कुमार सिंह, लोहा महतो, राहुल कुमार सिंह, सम्राट कुमार, रितीक सिंह, जनेश्वर सिंह, चंदन कुमार सिंह, राधिका देवी, सुनीता कुमारी, ड़ीगू कुमार, बिंदा देवी समेत हजारो लोग प्रमुख थे. उक्त आशय की जानकारी प्रवक्ता व महासचिव रामपुकार सिन्हा ने दिया.