सबसे पहले लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के चित्र पर सभी लोगो ने माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Patna: राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जयपुर, युवा संभाग के तत्वावधान मे लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के 44वीं पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा कदमकुआँ स्थित बंशीकुंज मे आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस पुष्पांजलि सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राजद प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा ने तथा संचालन युवा संभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज ने की।
सबसे पहले लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के चित्र पर सभी लोगो ने माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
अध्यक्षता करते हुए युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राजद प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित था।वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारक थे। उन्होने सम्पूर्ण क्रांति के जरिए भ्रष्टाचार और तानाशाही व्यवस्था के खिलाफ जन आन्दोलन करने का काम किया था।उन्हे कभी किसी पद की लालसा नही थी।आज उनके विचार पहले से ज्यादा प्रसांगिक है।आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर देश के नवनिर्माण मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है। संचालन करते हुए अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिबद्धता देश और समाज के साथ थी और देश के निर्माण मे वे जीवन पर्यन्त काम करते रहे। सभा को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगो मे कुमार सुन्दरम, अधिवक्ता उदय कुमार,संजय सिन्हा, जितेंद्र कुमार शर्मा,विनोद कुमार यादव, संतोष कुमार,चंदन कुमार, अधिवक्ता मोहननंदन,रौशन कुमार,हर्ष कुमार सहित कई लोग थे।