गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के 10 वर्ष पूरे होने पर संस्था द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन 11 दिसम्बर को किया जा रहा है।
पटना ,(संवाददाता): पटना स्काडा बिजनेस सेटंर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन संस्था के राष्ट्रीय अधयक्ष-सह-संस्थापक बिलास कुमार ने कहा कि गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन ने स्थापना के 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। 10 वर्ष पूरे होने पर संस्था द्वारा दजकीय वार्षिकोत्सव (सम्मान समारोह और सेमिनार) का आयोजन 11 दिसम्बर को किया जा रहा है।
इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद एवं संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली के पूर्व अधयक्ष प्रो- डी- पी- अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित होगा। पहले सत्र में मुख्य अतिथि का संबोधन होगा, साथ ही विभिन्न क्षेत्रें में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
खास बात ये कि बिहार में पहली बार संस्थान (अभियान-40 आईएएस) के बीपीएससी परीक्षा के टॉपर की माता को दुलरा देवी स्मारक प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत फलों से तौलकर मातृशक्ति को सम्मानित किया जाएगा । दूसरे सत्र में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष छात्र-छात्रओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी और महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्धा कराएंगे । विदित हो कि संस्था जीबीआरडीएफ द्वारा पिछले 10 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, मानवाधिकार आदि क्षेत्रें में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्रओं राज्य एवं केंद्र की प्रशासनिक सेवाओं में चयन हेतु अभियान-40 आईएएस की ओर से निःशुल्क कक्षाएं एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। प्रेस वार्ता के दौरान नवीन चंद्रा, प्रो- आर- एन- दिवाकर, प्रो- डी- एन-शर्मा, कोषाध्यक्ष रेणु देवी, विजय पांडेय, प्रमोद कुमार, कौशल कुमार सिंह, पप्पू कुमार आदि पदाधिाकारी मौजूद रहे।