Patna News: पीएम मोदी ने स्वच्छता को विकास का मूल मंत्र बनाया: मंगल पांडेय

खबरे |

खबरे |

Patna News: पीएम मोदी ने स्वच्छता को विकास का मूल मंत्र बनाया: मंगल पांडेय
Published : Mar 10, 2025, 5:56 pm IST
Updated : Mar 10, 2025, 5:56 pm IST
SHARE ARTICLE
PM Modi has made cleanliness the key to development, Mangal Pandey news in hindi
PM Modi has made cleanliness the key to development, Mangal Pandey news in hindi

पांडेय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान को एक जन-आंदोलन का रूप दिया गया।

Patna News In Hindi:पटना, ‘‘भारतीय शहरों में स्वच्छता का समाजशास्त्र‘‘ - विकसित भारत 2047 का संकल्प विषय पर सुलभ इंटरनेशन सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय उपस्थित रहें और इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विकसित भारत केवल आर्थिक समृद्धि का पर्याय नहीं है, जब स्वच्छ, समावेशी व सशक्त समूहों का निर्माण होगा तभी विकसित भारत की कल्पना साकार होगी। जहां हर नागरिक को गरिमामय, स्वच्छता व उच्च गुणवत्तापूर्ण  स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वच्छता अभियान में पद्म भूषण डॉ. विंदेश्वर पाठक के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार की धरती से संपूर्ण देश को स्वच्छता का संदेश दिया। 

उन्होंने स्वच्छता को केवल शौचालय तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे मानव गरिमा से जोड़ा व आम जन-जीवन तक पहुंचाने का कार्य किया। डॉ. पाठक के प्रयासों के कारण ही स्वच्छता को एक सामाजिक आंदोलन का रूप मिला, जिससे करोड़ों लोगों का जीवन बेहतर हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा उनके प्रयासों की प्रशंसा की है।

पांडेय ने कहा कि हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 13 करोड़ शौचालय बनवाएं गए हैं। आज देश के सभी घरों में शौचालय बनवाएं जा चुके हैं। वहीं वायुमंडल को ठीक रखने के लिए वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखनेे की जरुरत है। राज्य में मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के भी बेहतर उपाए किए गये हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री व बतौर मुख्यमंत्री स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने प्रारंभिक दिनों से ही स्वच्छता को विकास का एक मंत्र बनाया। उन्होंने स्वच्छता का जो संदेश चलाया वो अविस्मरणीय है। मेरा मानना है कि स्वच्छता ही स्वस्थ्य रहने का मूल उद्देश्य है। स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है। यदि हर नागरिक अपने घर, मोहल्ले, कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने का संकल्प ले, तो स्वस्थ बिहार, स्वच्छ बिहार का सपना साकार हो सकता है।  

पांडेय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान को एक जन-आंदोलन का रूप दिया गया। ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ अस्पतालों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह जन-जन की आदत बननी चाहिए।  स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ परिवेश अनिवार्य है, क्योंकि अधिकतर बीमारियां गंदगी से उत्पन्न होती हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। इस अवसर पर दीघा विधायक श्री संजीव चौरसिया, मेयर सीता साहू व डिप्टी मेयर रेशमी कुमारी, सुलभ इंटननेशनल के अध्यक्ष कुमार दिलीप जी, शिवम वर्मा समेत कई गणमान्य उपस्थित रहें।

(For More News Apart From PM Modi has made cleanliness the key to development, Mangal Pandey News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)
 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM