निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच, दवा वितरण एवं वैज्ञानिक संगोष्ठी भी आयोजित की गई।
पटना : विश्व होमियोपैथी दिवस-2023 के मौके पर कदमकुआं स्थित दस शैया युक्त राजकीय होम्योपैथी अस्पताल परिसर में डा सैमुअल हैनिमैन जयंती समारोह एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता विधायक रामानुज प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि यह चिकित्सकों का दायित्व है कि आम अवाम को भरोसे के साथ किफायती दर पर ऐसी चिकित्सा उपलब्ध करायी जा सके जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। आयुष निदेशालय के महानिदेशक सुरेन्द्र राय, ने होमियोपैथ के अलावे आयुष के तहत यूनानी, आयुर्वेद एवं अन्य चिकित्सा प्रणाली को भी जनता के हित में कार्य करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जतायी। निदेशक डाॅ. श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच, दवा वितरण एवं वैज्ञानिक संगोष्ठी भी आयोजित की गई।
निदेशक श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि साथ में, औषधीय पौधा का प्रदर्शन, रक्त जाँच एवं योग का स्टॉल प्रदर्शन भी किया गया। इस मौके पर डा० राजेश्वर साह निदेशक आयुर्वेद, निदेशक यूनानी, डाॅ राधा कुमारी सिन्हा उपाधीक्षक 10 शय्यायुक्त राजकीय होमियोपैथिक अस्पताल, डाॅ. एम. के. सहनी पूर्व एकेडमिक अध्यक्ष सी० सी० एच०, डाॅ. अशोक कुमार डालवर, आयुर्वेद, यूनानी के उप निदेशक कई कॉलेज के प्राचार्य एवं सेवा निवृत प्राचार्य के अलावे सभी जिला से मुख्य चिकित्सकगण उपस्थित हुए । इस अवसर पर चिकित्सकों ने डाॅ. महात्मा सेम्युल हैनीमैन के जीवन दर्शन पर विचार रखे। साथ ही, होमियोपैथ चिकित्सकों से होमियोपैथी से अलग राह पर भटकने नहीं , बल्कि पुरी प्रतिबद्धता से होमियोपैथ को अपनाने पर बल दिया । चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने होमियोपैथ शिविर में उपलब्ध जांच का लाभ उठाया ।