पुलिस ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है।
New Delhi: बिहार निवासी एमबीए के 25 वर्षीय एक छात्र ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गफूर नगर इलाके में किराये के अपने आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पटना के सुल्तानगंज क्षेत्र निवासी इबादुद्दीन ने अपने फ्लैट में पंखे से कथित तौर पर फांसी लगा ली। उन्होंने कहा कि उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी गयी है। घटना का शनिवार को तब पता चला जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है।